राहत भरा रहा फरीदाबाद का सोमवार, 132 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

0
210

फरीदाबाद : फरीदाबाद ( Faridabad Coronavirus Update 22th june) में कोरोनावायरस के संक्रमण का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में सोमवार शाम तक 175 नए मरीज संक्रमित पाए गए जिसके बाद फरीदाबाद में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2411 हो चुकी है। अब तो पूरी जानकारी उप सिविल सर्जन डॉ राजेश श्योकंद ने देते हुए बताया कि बीते 24 घंटो में 5 मरीजों की मौत हुई है इनमे 4 पुरुष और 1 महिला थी सभी 60 वर्ष से ऊपर के है।

अब तक मरने वालों मरीज़ों की कुल संख्या 61 हो गयी है। वही आज राहत भरी और अच्छी ख़बर यह है रही कि आज 134 मरीज़ ठीक हो गए है।।दिक्टे ने बताया कि कुल 32 मरीज़ों को ऑक्सिजन पर तथा 2 अन्य को वेंटिलेटर पर ईएसआई मेडिकल कॉलेज व अल फ़लाँ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है।

राहत भरा रहा फरीदाबाद का सोमवार, 132 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

वहीं अभी तक अंडर सर्विलेंस 14328 में है। 21016 मरीज होम आइसोलेशन में है। इसके अलावा 498 एसिंप्टोमेटिक पेशेंट भी है जो होम आइसोलेशन में है।
वहीं अभी भी 798 क्रिटिकल मरीज है। मरने वालों की संख्या 61 तक पहुंच चुकी है।वहीं अभी तक 20 397 भेजे गए थे टेस्ट के लिए जिनमे से नेगेटिव 17718 मिले है।