खुशखबरी: पैश है भारत की पहली कोविड-19 दवा- फैबी फ्लू

0
530

जहां एक तरफ लाखों लोग कोरोना से पीड़ित है वही इससे निजात पाने के लिए विश्व में तरह-तरह की वैक्सीन और दवाइयां को खोजें जा रही है।

इसी बीच भारत की फार्मास्यूटिकल कंपनी ग्लेनमार्क ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कोविड-19 से मामूली और मध्यम रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए इस कंपनी ने एक दवाई तैयार की है। कंपनी ने दवाई को ‘फैबिफ्लू ब्रांड’ नाम से पेश किया है।इसके लिए कंपनी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) से अप्रूवल मिल चुका है।

फैबी फ्लू की कीमत

खुशखबरी: पैश है भारत की पहली कोविड-19 दवा- फैबी फ्लू

दवाई बनाने वाली कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने बताया है कि यह दवा 34 टैबलेट की स्ट्रिप के लिए 3,500 रुपये के एमआरपी पर उपलब्ध होगी ।इसमें प्रत्येक टेबलेट 200 मिलीग्राम की होगी। आपको जानकर खुशी होगी कि कि फैबिफ्लू कोविड-19 के इलाज के लिए पहली खाने वाली फेविपिरविर दवा है, जिसे मंजूरी मिली है। यह दवा लगभग 103 रुपये प्रति टैबलेट की दर से बाजार में उपलब्ध होगी।

खुशखबरी: पैश है भारत की पहली कोविड-19 दवा- फैबी फ्लू

कौन-कौन इस दवाई को इस्तेमाल कर सकते हैं?

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के अनुसार यह दवा सामान्य और मध्यम रूप से पीड़ित कोविड-19 मरीजों के लिए बनाई गई है। साथ ही यह टैबलेट डायबिटीज और हृदय रोग जैसी पूर्व स्थितियों के रोगियों के लिए भी कारगर साबित होगी। यह 4 दिनों के भीतर वायरल लोड में तेजी से कमी प्रदान करता है और स्वास्थ्य में सुधार प्रदान करता है।

फैबी फ्लू की खुराक

खुशखबरी: पैश है भारत की पहली कोविड-19 दवा- फैबी फ्लू

इस दवाई की सुझाई गई खुराक पहले दिन के लिए 1,800 मिलीग्राम है, इसके बाद 800 मिलीग्राम दिन में दो बार दैनिक 14 दिन तक है। यानी आपको पहले दिन 200 मिलीग्राम की 9 टेबलेट लेनी पड़ेगी और उसके बाद अगले 14 दिनों तक प्रतिदिन 200 मिलीग्राम की 4 टेबलेट लेनी पड़ेगी।

लेकिन आप से अनुरोध है कि आप डॉक्टर से पूछ कर ही इस दवाई की खुराक ले। दवा अस्पतालों और खुदरा चैनल दोनों के माध्यम से उपलब्ध होगी।

नोट: फैबीफ्लू एक प्रिस्क्रिप्शन-आधारित दवा है और इसका इस्तेमाल केवल डॉक्टर की सलाह पर किया जाना चाहिए।

Written by: Vikas Singh