फरीदाबाद में लोग आने-जाने की समस्याओं से बड़े परेशान हैं ऐसे में वह घर पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करते हैं तो उनसे मनमाने रेट वसूले जाते है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के नाम पर शुरू हुई शुभगमन बस की अब गिनती बड़ा दी जाएगी। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन बस सर्विस लिमिटेड ने 3 रूटों के आंकड़े पेश किए हैं जिसमें उन्होंने किराए के बारे में भी बात कही है। बता दे फरीदाबाद में शुभमन बसें 33 से 35 प्रत्येक किलोमीटर का रेवेन्यू दे रही है।
फरीदाबाद में बसों की कमी होने के कारण मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जीएमबीएसएल से 19 बसों की ओर मांग की है। जिससे जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी। फरीदाबाद शहर में लोकल ट्रांसपोर्ट की स्थिति ज्यादा खास नहीं है। यहां पर लोगों का आवागमन करना बहुत मुश्किल रहता है।
साथ ही ज्यादातर लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ऑटो का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब ऑटो चालक भी मनमाना किराया वसूलने लगे हैं। ऑटो वालों ने भी अब अपने किराए का ग्राफ बढ़ा दिया है। वहीं अगर बात करें लोगों की तो लोगों को मजबूरन ऑटो वालों की मनमानी सुननी पड़ती है और उसका इस्तेमाल करना पड़ता है।
ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट ना होने के कारण पब्लिक अब प्राइवेट कैब्स का भी इस्तेमाल करती है। लेकिन फरवरी में जीएमबेसल द्वारा सिटी बस का संचालन किया गया।जिससे लोगो को बड़ी राहत मिली अब उन्हें गुरुग्राम में किसी भी जगह जाना आसान हो जायेगा।
अगर बात करे इन बसों की रूटो की तो रूट नंबर 913 बदरपुर बॉर्डर से मंझावली, रूट नंबर 914 बदरपुर बॉर्डर से बसंतपुर, रूट नंबर 909 ए बल्लभगढ़ बस स्टैंड से मंझावली, रूट नंबर 903 बदरपुर बॉर्डर से बल्लभगढ़ स्टैंड, रूट नंबर 904 बल्लभगढ़ स्टैंड से बदरपुर बोर्ड, रूट नंबर 119 गुरुग्राम स्टैंड से एनआईटी बस स्टैंड तक चलाया जा रहा है।
जीएमबीएसएनएल ने जानकारी देते हुए सभी रूट की बसों के बारे मे और उनकी रेवेन्यू के बारे में बताया की बस नंबर 903 पर 7 बसे चल रही है जिससे उन्हें 29.74 रुपए प्रति किलोमीटर की प्राप्ति होती है।
दूसरे रूट नंबर.904 पर 10बसे चलाई जा रही है जिसमे उन्हें 33.84 रुपए प्रति किलोमीटर की प्राप्ति होती है। वहीं तीसरे रूट नंबर 909 पर 4 बसे चलाई जाती हैं।जिसमें 33.63 रुपए प्रति किलोमीटर की प्राप्ति हो रही है।वही अगर बात करे की शहर में कितनी बसे चलाई जानी थी और कितनी चल रही है तो शहर में टोटल 50 बसे चलाई जानी थी लेकिन जीएमबीएसएल की ओर से केवल 31 बसे ही मिल पाई है।