ये बैंक दे देते हैं सिर्फ पैन कार्ड पर लोन, बैंक के चक्कर लगाने का झंझट खत्म, पैसा मिनटों में अकाउंट में

0
693

आजकल का दौर ऐसा चल रहा है की यहा हर बंदा काम कर रहा है लेकिन फिर भी वो अपनी ख्वायिशे पूरी नहीं कर पाता है। ऐसे में फिर वो बैंक के चक्कर काटता है। जिससे वो काफी परेशान हो जाता है और कार्य नहीं कर पाता।वही कही न कही हर व्यक्ति को पैसे की जरूरत पड़ती है।इसके चलते लोग फिर बैंको के चक्कर काटते है।

आज के जमाने लोन तो सब लेना चाहते है लेकिन लोन लेने इतना आसान नहीं होता। ज्यादातर लोग लोन इसलिए लेते है क्युकी उनका उससे जो काम वो करना चाटे है वो हो जाए।

ये बैंक दे देते हैं सिर्फ पैन कार्ड पर लोन, बैंक के चक्कर लगाने का झंझट खत्म, पैसा मिनटों में अकाउंट में

लोन लेने में बहुत सारी दिक्कत उठानी पड़ती है। ऐसे में हम आज आपको कुछ बैंको के बारे में बताने जा रहे है जिनमे लोन लेने में ज्यादा दिक्कत नही होगी। लोग आसानी से अब बैंक जाकर लोन ले पाएंगे ।

ये बैंक दे देते हैं सिर्फ पैन कार्ड पर लोन, बैंक के चक्कर लगाने का झंझट खत्म, पैसा मिनटों में अकाउंट में

जिनके साथ आपको ज्यादा झंझट नहीं होंगे और बड़े ही आसान तरीके से आप को लोन मिल जाएगा हालांकि यह लोन की राशि काफी छोटी होती है।तो आज हम आपको बताएंगे कौन से है वो बैंक जिनमे आप आसानी से लोन ले सकते है।

ये बैंक दे देते हैं सिर्फ पैन कार्ड पर लोन, बैंक के चक्कर लगाने का झंझट खत्म, पैसा मिनटों में अकाउंट में

सबसे पहले आजीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक जो की आपको छोटी कीमतों पर भी लोन देगा। आपको इसका नाम देख कर ही समझ आ गया होगा की यह जो बैंक है ये ज्यादा बड़े अमाउंट का फाइनेंस नही करते होंगे।यह बैंक ऐसा नही है जिसका रेट ऑफ इंटरेस्ट बहुत ज्यादा हो यह छोटे इंटरेस्ट रेट पर ही लोन देता है।

ये बैंक दे देते हैं सिर्फ पैन कार्ड पर लोन, बैंक के चक्कर लगाने का झंझट खत्म, पैसा मिनटों में अकाउंट में

हालांकि बैंक शुरुआत में आपको केवल ₹30000 तक का लोन मुहैया करवाता है और धीरे-धीरे जब बैंक को आपके ऊपर भरोसा होने लगता है तो यह राशि भी बढ़ने लग जाती है।

ये बैंक दे देते हैं सिर्फ पैन कार्ड पर लोन, बैंक के चक्कर लगाने का झंझट खत्म, पैसा मिनटों में अकाउंट में

दूसरे नंबर पर आता है बंधन बैंक इसमें भी छोटे स्तर पर फाइनेंस देता है।यह बैंक छोटे अमाउंट का लोन प्रोवाइड कराता है। इसका ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट भी नही होता।लोन इंस्टॉलमेंट में जाता है तो एक आम नागरिक को पता ही नहीं चलता कि रेट ऑफ इंटरेस्ट भी साथ-साथ में कब खत्म हो गया और कब इस लोन की सभी स्टॉलमेन्ट भी खत्म हो गई है!

ये बैंक दे देते हैं सिर्फ पैन कार्ड पर लोन, बैंक के चक्कर लगाने का झंझट खत्म, पैसा मिनटों में अकाउंट में

अब हम आपको तीसरे बैंक का नाम बता दे वो है एचडीएफसी बैंक जो हर जगह बहुत जाना माना नाम है। ओर इस बैंक पर काफी लोग भरोसा भी करते है क्योंकि यह बैंक पुराना बैंक है। यह बैंक भी आपको बिना किसी दिक्कत के लोन देदेता है लेकिन छोटी मात्रा में ही देता है।

ये बैंक दे देते हैं सिर्फ पैन कार्ड पर लोन, बैंक के चक्कर लगाने का झंझट खत्म, पैसा मिनटों में अकाउंट में

जिस प्रकार से उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और बंधन बैंक आप लोगों को लोन प्रोवाइड करते हैं ठीक ऐसा ही कुछ एचडीएफसी बैंक भी लोन प्रोवाइड कराता है।यहां पर हमने आपको तीन बैंको के बारे में बताया जो बिना किसी डॉक्यूमेंट यानी सिर्फ पैन कार्ड पर ही लोन दे देते है।

बस इन बैंको की कुछ शर्ते है जैसे की यह कभी किसी को अकेले लोन नहीं देते ये बैंक कहता है की अपने आस पड़ोस कुछ महिलाओं का एक ग्रुप बना ले जिसके अंदर कम से कम 5 महिलाएं तो शामिल हो।

ये बैंक दे देते हैं सिर्फ पैन कार्ड पर लोन, बैंक के चक्कर लगाने का झंझट खत्म, पैसा मिनटों में अकाउंट में

साथ ही इन सब के  महिलाओं के पास पैन कार्ड वोटर कार्ड यानी कोई आईडेंटिटी होनी चाहिए। अगर आप बैंक की यह कंडीशन पूरी कर देते हैं तो बैंक आपको एक छोटे अमाउंट का लोन पप्रोवाइड कर देता है और वह इस लोन को स्टॉलमेंट में हर महीने लेता है।

ये बैंक दे देते हैं सिर्फ पैन कार्ड पर लोन, बैंक के चक्कर लगाने का झंझट खत्म, पैसा मिनटों में अकाउंट में

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, बंधन बैंक और एचडीएफसी बैंक आपको जल्द से जल्द लोन प्रोवाइड करवा देता है लेकिन यह बैंक शुरुआत में जब भी कोई इंसान इनके साथ ऐड होता है तो 25 से 30 हजार रुपे का लोन देते हैं।

ये बैंक दे देते हैं सिर्फ पैन कार्ड पर लोन, बैंक के चक्कर लगाने का झंझट खत्म, पैसा मिनटों में अकाउंट में

जब किसी व्यक्ति की स्टॉलमेंट कंप्लीट हो जाती हैं बिना किसी रूकावट के तो इसके बाद यह बैंक उस लोन की मात्रा को बढ़ाती रहती है। ऐसे में यदि आप इस बैंक के साथ लाइफ टर्म भी जुड़ सकते हैं और कभी भी कितना भी लोन ले पाएंगे।