मुकेश अंबानी के घर में टाइल्स व फूलों के लिए भी लगा हुआ है A.C, इस अभिनेत्री ने किया खुलासा

    0
    876

    मुकेश अंबानी के पास किसी चीज की कमी नहीं है। उनके पास इतनी दौलत है कि जानकार आपके होश उड़ने लगेंगे। अंबानी परिवार के पास पैसों की कोई कमी नही है। वह अपना जीवन बहुत ही शानदार तरीके से जीना पसन्द करते हैं। जिस घर में अंबानी परिवार रहता है, वो बेहद ही लग्जरी और आलीशान है। जब बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रेया ने मुकेश अंबानी के आलीशान घर की एक बात बताई तो सब हैरान रह गए।

    आज के समय में आठ से दस हजार की नौकरी पाकर भी लोग खुशकिस्मत समझते हैं। किसी को अम्बानी या उनके घर परिवार के लिए कोई छोटा मोटा काम भी करने को मिल जाये, तो उसके तो वारे न्यारे हो जायेंगे। बहरहाल, श्रेया का कहना है कि अंबानी के घर मे फूल और मर्बलो के लिए भी AC लगी हुई हैं और इसके अलावा भी और भी बहुत कुछ अम्बानी के परिवार के बारे में उन्होंने बताया है।

    मुकेश अंबानी के घर में टाइल्स व फूलों के लिए भी लगा हुआ है A.C, इस अभिनेत्री ने किया खुलासा

    उनके घर में काम करने वालों की किसी चीज की कोई कमी नहीं होती है। उनका पूरा ख्याल भी रखा जाता है। ओटीटी की दुनिया में श्रेया का एक तरफा नाम चलता है। श्रेया ने अम्बानी के घर एंटीलिया की काफी खास बातें बताई हैं। श्रेया ने कहा कि एक बार वह एंटीलिया गई थी किसी पार्टी में। जिसमे बॉलीवुड के नामी सितारे शमिल थे।

    मुकेश अंबानी के घर में टाइल्स व फूलों के लिए भी लगा हुआ है A.C, इस अभिनेत्री ने किया खुलासा

    अक्सर ही एंटीलिया में पार्टीज होती रहती हैं। मुकेश अंबानी के मेहमान भी सारे वीआईपी होते हैं। पार्टी के दौरान श्रेया को काफी गर्मी लग रही थी जिसके चलते जिस फ्लोर पर पार्टी हो रही थी उसके मैनेजर को AC का टेम्परेचर में बदलाव करने के लिए कहा। टेम्परेचर में बदलाव करने के लिए उन्होंने साफ इंकार कर दिया और कहने लगे कि घर के फूलों और मार्बल के लिए यही टेम्परेचर बिल्कुल ठिक है।

    मुकेश अंबानी के घर में टाइल्स व फूलों के लिए भी लगा हुआ है A.C, इस अभिनेत्री ने किया खुलासा

    अरबों के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक एंटीलिया में रहते हैं। इस घर में सभी सुविधाएँ हैं। मुकेश अंबानी के कुछ स्टाफ़ के बच्चे अमेरिका में पढ़ाई तक करते हैं।