फरीदाबाद के टाउन पार्क में फिर शुरू हुआ अटल लाइब्रेरी बनाने का काम

0
365

फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी फरीदाबाद हरियाणा का प्रमुख औद्योगिक केंद्र माना जाता है।जनसंख्या के लिहाज से यह हरियाणा के जिलों में सबसे ज्यादा आबादी वाला जिला है।दिल्ली, गुड़गाँव, और उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों से घिरे होने के कारण फरीदाबाद की भौगोलिक स्थिति बहुत महत्वपूर्ण है।

फरीदाबाद के टाउन पार्क में फिर शुरू हुआ अटल लाइब्रेरी बनाने का काम

अपने उद्योग के साथ-साथ फरीदाबाद आम लोगों में अपने पर्यटन के लिए भी काफी मशहूर है । फरीदाबाद के पर्यटक आकर्षणों में बदखल झील, राजा नाहर सिंह पैलेस, शिरडी साईं बाबा मन्दिर, शिव मन्दिर, सेंट मेरी चर्च, धौज झील, अरावली गोल्फ कोर्स, नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम और सेक्टर 12 का टाउन पार्क आता है।

सेक्टर-12 का टाउन पार्क शहर का सबसे बड़ा पार्क है। लगभग 43 एकड़ में फैला यह पार्क देशभक्ति के जज्बे को अपने अंदर संजोए है। यहां 250 फीट ऊंचा तिरंगा है जो विश्व के सबसे ऊंचा तिरंगो में गिना जाता है।

यह एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल है। लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ आनंद और आराम कर सकते हैं। इस पार्क की हरियाली के बीच अब लोग किताबें पढ़ने का भी लुफ्त उठा सकेंगे क्योंकि यहां अटल लाइब्रेरी बनाने का काम फिर से शुरू होने जा रहा है।

फरीदाबाद के टाउन पार्क में फिर शुरू हुआ अटल लाइब्रेरी बनाने का काम

बहुत समय से टाउन पार्क में लोगों के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी बनाने की बात चल रही थी लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इस पर अमल नहीं हो सका। पूर्व उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने 25 दिसंबर 2019 को लाइब्रेरी का शिलान्यास किया था। लेकिन अब लॉकडाउन के बाद इस अटल लाइब्रेरी को बनाने की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

क्या होगी इस लाइब्रेरी की खासियत

  1. टाउन पार्क में इस लाइब्रेरी का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में कराया जाएगा।
  2. पहले लाइब्रेरी को कमल के फूल का आकार दिया जा रहा था, लेकिन बाद में लाइब्रेरी को रोम शहर की इमारतों जैसा स्वरूप दिया जाएगा।
  3. इसका एक करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से निर्माण कराया जाएगा।
  4. यह एक ई-लाइब्रेरी के रूप में बनाई जाएगी । इसका मतलब है कि यहां आने वाले सभी लोगों को पढ़ने के लिए इंटरनेट की फैसिलिटी प्रदान की जाएगी।
  5. अटल जी से जुड़ी कुछ चीजों को भी लाइब्रेरी में रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त यहां अटल जी की स्मृति में उनकी एक मूर्ति भी बनाई जाएगी।

इस काम को पूरा करने के लिए 6 महीने की समय सीमा तय की गई है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 6 महीने बाद टाउन पार्क मे आने वाले सभी लोग इस भव्य अटल लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Written by: Vikas Singh