एमसीएफ ने फरीदाबाद को बना डाला बदबूदार वेनिस, गंदे पानी से भरी है यहां की सड़के

0
592

वेनिस सिटी अपनी सुंदर कलाकृति और खासतौर पर वेनिस गोथिक वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध हैं। वेनिस सिटी में स्थित महलों और चर्चों में इस जगह का शानदार अतीत को प्रदर्शित किया गया हैं, जोकि कभी एक समृद्ध व्यापारिक केंद्र के रूप में जाना जाता था। 

वेनिस की खूबसूरत गलियों में खो जाना अपने आप में एक अलग ही अनुभव का हिस्सा होता है।वेनिस एक खूबसूरत शहर हैं जोकि आपस में जुड़ी नहरों और उसकी शानदार गोंडोला सवारी के लिए बहुत अधिक लौकप्रिय है। वेनिस सिटी का रोमांस और संस्कृति इस स्थान को ओर अधिक लुभावना बनाता हैं।

एमसीएफ ने फरीदाबाद को बना डाला बदबूदार वेनिस, गंदे पानी से भरी है यहां की सड़के

ऐसे ही फरीदाबाद भी वेनिस बना हुआ है लेकिन औद्योगिक नगरी तो अपनी सड़क पर सीवर के पानी के लिए फेमस है। जिससे लोग इतने परेशान दिखते है। वही बात करे यहां के सीवर की तो वो भी यहाँ सभी खुले हुए है। जिससे लगता है एमसीएफ तो कुछ काम ही नहीं कर रहा।

एमसीएफ ने फरीदाबाद को बना डाला बदबूदार वेनिस, गंदे पानी से भरी है यहां की सड़के

अगर आपको बताए तो सीआईए कार्यालय के सामने सेक्टर 56 में पानी के नीचे एक उचित सड़क है। जो की गंदे पानी से लबालब भरी हुई है। ऐसे में लोगो का वहा से आना जाना भी मुस्कील होता हैं।लोगो ने ट्वीट कर भी इस सड़क के बारे में बताया जिससे वे काफी परेशान है। ये हमारी स्मार्ट सिटी की स्मार्टनेस को दर्शाता है।
फरीदाबाद की गली गली में आपको सीवर का ओवर फ्लो मिल जायेगा जिससे आपको यहा पर वेनिस नजर आजाएगा ।

एमसीएफ ने फरीदाबाद को बना डाला बदबूदार वेनिस, गंदे पानी से भरी है यहां की सड़के

वही आपको बता दे की सीवर खुले रहने की वजह से वहा नजदीकी रह रहे लोगो को काफी समस्या होती है। अगर बात करे सेक्टर 21 ए की तो वह के हालात भी कुछ ज्यादा खास नहीं है। वहा पर भी सीवर ओवर फ्लो से लोग परेशान है। वहा पर गंदा नाली वाला पानी भर जाता हैं।जिससे वहा मच्छर पनपते है। साथ ही लोगो में इससे काफी बीमारियां बनती है।

एमसीएफ ने फरीदाबाद को बना डाला बदबूदार वेनिस, गंदे पानी से भरी है यहां की सड़के

इतना ही औद्योगिक नगरी की आप किसी भी गली में चले जाओ उसमे आपको बदबूदार वेनिस देखने को मिल जायेगा क्योंकि यहा पर जगह जगह सीवर का पानी भरा है जो की ओवरफ्लो हो रहा है। ऐसे में एमसीएफ़ भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं करता नजर आ रहा।