नोएडा जाने वाले लोगो को उठानी पड़ेगी परेशानी, दिसंबर से शुरू हो रहा है यह कार्य

0
576

दिल्ली नोएडा रूट अब लोगो के लिए मुश्किल खड़ी करने वाला है। अब लोगो का दिल्ली से नोएडा का सफर कराई किल्लत भरा होगा क्योंकि अब इन जगहों पर निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। जिसके चलते वाहन चालकों को भारी जाम का सामना करना पड़

सकता है। साथ ही थोड़ी समस्या भी झेलनी होगी।
बता दे की इस फ्लाईवे रूट से रोजाना लगभग साढ़े तीन लाख वाहनों की आवा जाहि होती है। गड्डों का भराव कार्य, टूटी सड़क पैच‍िंग वर्क, खराब स्‍ट्रीट लाइटों को ठीक करना, साइनेज लगाने आद‍ि के कार्य 20 द‍िसंबर से शुरू क‍िए जा रहे हैं।जिसके चलते अब थोड़ी दिक्कतें उठानी होगी

नोएडा जाने वाले लोगो को उठानी पड़ेगी परेशानी, दिसंबर से शुरू हो रहा है यह कार्य

यह रूट पूरा टूटा हुआ है जिससे लोगो को दिक्कत होती है अब इसको लेकर 20 दिसंबर से डीएनडी पर मेंटेनेंस वर्क शुरू किया जा रहा है।जिससे लोगो को कुछ दिनों के लिए दिक्कत तो होगी पर वो बाद में सड़के ठीक होने के बाद सभी आराम से आना जाना कर सकेंगे। रिंग रोड पर आश्रम अंडरपास के निर्माण के साथ-साथ आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का कार्य के अलावा डीएनडी पर गड्डों के भराव कार्य और टूटी सड़क का कई जगह पैच‍िंग वर्क क‍िया जाना है।

नोएडा जाने वाले लोगो को उठानी पड़ेगी परेशानी, दिसंबर से शुरू हो रहा है यह कार्य

यह रूट पूरा टूटा हुआ है जिससे लोगो को दिक्कत होती है अब इसको लेकर 20 दिसंबर से डीएनडी पर मेंटेनेंस वर्क शुरू किया जा रहा है।जिससे लोगो को कुछ दिनों के लिए दिक्कत तो होगी पर वो बाद में सड़के ठीक होने के बाद सभी आराम से आना जाना कर सकेंगे। रिंग रोड पर आश्रम अंडरपास के निर्माण के साथ-साथ आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का कार्य के अलावा डीएनडी पर गड्डों के भराव कार्य और टूटी सड़क का कई जगह पैच‍िंग वर्क क‍िया जाना है।

नोएडा जाने वाले लोगो को उठानी पड़ेगी परेशानी, दिसंबर से शुरू हो रहा है यह कार्य

जानकारी के मुताब‍िक तीन जगहों पर न‍िर्माण कार्य के चलते वाहन चालकों को बड़ी परेशानी और जाम की समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है।

यहां से बड़ी संख्‍या में वाहनों का लगातार आना जाना होता है। ऐसे में लोग इस रूट से रोजाना आते जाते है कई बार यहा पर जाम भी लग जाता है लेकिन अब कुछ ज्यादा ही जाम लगने की संभावना बनी है।लेक‍िन अब इस मैंटेनेंस वर्क और दूसरे कार्यों के चलते वाहन चालकों को जाम की समस्‍या से और जूझना पड़ सकता है।
अधिकारियों के अनुसार डीएनडी की कई जगह पर लाइट खराब है तो कई जगहों पर मरम्मत भी नहीं किया गया है वहीं डीएनडी फ्लाईवे से अफ्रीकन रेवेन्यू फ्लाईओवर कितना किलोमीटर की दूरी से 3 जवान कार्यों को किया जाना है।

नोएडा जाने वाले लोगो को उठानी पड़ेगी परेशानी, दिसंबर से शुरू हो रहा है यह कार्य

डीएनडी रोड पर हर रोज करीब 3:30 लाख से ऊपर वाहन आना-जाना करते हैं अब मंडलेश्वर के चलते उन्हें कई परेशानियों को लेकर लोक निर्माण विभाग की ओर से पी डब्लू डी ट्रैफिक पुलिस को भी पत्र लिखकर अवगत करा दिया। इसके बाद पुलिस को पत्र लिखकर भेज दिया गया है वही इन सब चीजों को लेकर एक प्लान भी तैयार कर लिया गया है इसके बाद ही इस पर मेंटेनेंस वर्क शुरू किया जाएगा इतनी बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही को किस तरीके से संभाला जाएगा उसको पहले से ही व्यवस्था करनी होगी।

नोएडा जाने वाले लोगो को उठानी पड़ेगी परेशानी, दिसंबर से शुरू हो रहा है यह कार्य

इसके अलावा इस रूट पर मैंटेनेंस वर्क के अलावा लाइट‍िंग, साइनेज बोर्ड आद‍ि की व‍िशेष व्‍यवस्‍था भी की जाएगी।इसकी वजह से रात के वक्‍त वाहन चालकों को ज्‍यादा परेशानी हो रही है।बताया जाता है क‍ि पीडब्‍लूडी की ओर से एम्स अस्पताल के बाद अफ्रीका एवेन्यू फ्लाईओवर का मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है. यह कार्य रात के समय किया जाता है।संभावना जताई जा रही है क‍ि एक सप्ताह में इसको पूरा कर लिया जाएगा।