बच्ची ने किया डॉक्टर पर केस और जीत भी गयी- बोली मुझे पैदा ही क्यों किया, जानिए पूरा मामला

0
396

आपने कई अजीब और गरीब कहानियां तो सुनी ही होगी ।लेकिन इस बार अनोखी कहानी सामने आ रही है। जिसमे एक महिला ने अपनी मां के ही डॉक्टर पर केस कर दिया। जिसकी कोई वजह नहीं थी बहुत ही अजीब वजह के दौरान कैस किया था। हम बात कर रहे है ब्रिटेन की स्टार शोजम्पर एवी टॉम्ब्स जिन्होंने अपनी मां के डॉक्टर पर ही केस कर दिया। बता दे उनके केस का कारण ‘स्पाइना बिफिडा’ के साथ पैदा होना था।  

बच्ची ने किया डॉक्टर पर केस और जीत भी गयी- बोली मुझे पैदा ही क्यों किया, जानिए पूरा मामला

एक महिला ने अपनी मां के डॉक्टर पर बड़ी ही अजीबोगरीब वजह से केस किया था। महिला का दावा था कि उसे ‘पैदा नहीं होना चाहिए’ था। अब महिला ने यह केस जीत लिया है और मुआवजे के तौर पर उसे कई मिलियन डॉलर का भुगतान किया जाएगा। स्पाइनल डिफेक्ट का मतलब है कि एवी को कभी-कभी ट्यूबों के साथ 24 घंटे बिताने पड़ते थे।

बच्ची ने किया डॉक्टर पर केस और जीत भी गयी- बोली मुझे पैदा ही क्यों किया, जानिए पूरा मामला

लड़की का केस था की उसकी मां को ठीक से सलाह देने में विफलता के लिए डॉ फिलिप मिशेल को अदालत ले गईं।द सन’ की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। 20 वर्षीय महिला ने गर्भवती होने के दौरान अपनी मां को ठीक से सलाह नही दी।
एवी टॉम्ब्स का दावा है कि अगर डॉ मिशेल ने उनकी मां को बताया होता कि अपने बच्चे को प्रभावित करने वाले स्पाइना बिफिडा के जोखिम को कम करने के लिए उन्हें फोलिक एसिड की खुराक लेने की जरूरत है, तो वह गर्भवती नहीं होती।

बच्ची ने किया डॉक्टर पर केस और जीत भी गयी- बोली मुझे पैदा ही क्यों किया, जानिए पूरा मामला

डेली मेल रिपोर्ट्स की माने तो जज रोसलिंड कोए क्यूसी ने बुधवार को लंदन हाइट कोर्ट में फैसला सुनाया की अगर लड़की की मां को सही सलाह दी जाती तो वो प्रेगनेंसी में इतनी जल्दी न करती।उन्होंने एवी को एक बड़े मुआवजे का अधिकार देते हुए कहा कि परिस्थितियों के अनुसार कुछ समय बाद वह गर्भवती होतीं और परिणामस्वरूप एक सामान्य और स्वस्थ बच्चा पैदा होता।एवी की मां ने पहले कोर्ट को बताया था कि अगर डॉ मिशेल ने उन्हें सही सलाह दी होती तो वह गर्भवती होने की अपनी योजना को टाल देंती।

बच्ची ने किया डॉक्टर पर केस और जीत भी गयी- बोली मुझे पैदा ही क्यों किया, जानिए पूरा मामला

उन्होंने कहा कि मुझे सलाह दी गई थी कि अगर मैं अच्छी डाइट लेती हूं, तो मुझे फोलिक एसिड नहीं लेना पड़ेगा। इस फैसले को एक अहम निर्णय माना जाता है क्योंकि इसका मतलब है कि एक डॉक्टर को गलत पूर्व-गर्भधारण सलाह के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

बच्ची ने किया डॉक्टर पर केस और जीत भी गयी- बोली मुझे पैदा ही क्यों किया, जानिए पूरा मामला

अगर इसका असर नवजात शिशु पर पड़ता है।
एवी के वकीलों ने कहा है कि फिलहाल सटीक राशि का पता नहीं चला है। लेकिन इस भुगतान के बड़े होने की प्रबल संभावना है क्योंकि उसे इसकी जरूरत अपनी आजीवन देखभाल करने के लिए होगा।