महंगाई आसमान को छूती जा रही है जिससे लोग बहुत ही ज्यादा परेशान है। सब्जी घर के राशन सिलेंडर के साथ-साथ अब सीएनजी नेआर्बी सीएनजी के दामों में भी इजाफा हो रहा है अब लोगों को सीएनजी कार सीएनजी भरवाने में भी दिक्कत आ रही है
देश की राजधानी दिल्ली के समेत कई राज्यों में आज सुबह से सीएनजी की कीमतों में इजाफा हो गया है। दिल्ली में सीएनजी 53.04 रुपए प्रति किलो हो गई है। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में 60.04 रुपए, रेवाड़ी में 61.10 रुपए और करनाल व कैथल में सीएनजी 59.30 रुपए प्रति किलो की दर से मिल रही है अगर वही हम राजस्थान की बात करें तो राजस्थान के 3 शहरों में आज सीएनजी की नई दरें लागू हुई है।
सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक दिल्ली में सीएनजी की कीमतें ₹1 प्रति किलो तक बढ़ गई है। इससे पहले 14 नवंबर को राजधानी में, नोएडा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया था। शनिवार सुबह से दिल्ली में सीएनजी 53.0 4 रुपए प्रति किलो की दर पर मिल रही है।
सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा सीएनजी की कीमत रिवाइज करने के बाद यह राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में 67.31 रुपए प्रति किलो हो गई है। आपको बता दे कि इंद्रप्रस्थ गैस मुख्य रूप से दिल्ली में संचालित होती है।यह गेल इंडिया, भारत पेट्रोलियम और दिल्ली सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में शुरू हुई थी।
इससे पहले 14 नवंबर को दिल्ली में सीएनजी के दामों में 2.28 रुपये का बढ़ोतरी हुई थी। वहीं, इस दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत में 2.56 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई थी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर है, तो वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। आज शनिवार को ईंधन के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।