फरीदाबाद, दिल्ली और नोएडा के बीच और कम होगी दूरी, 12 लेन की सड़क और एलिवेटेड रोड का होगा निर्माण

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद से मानों क्षेत्र के विकास को पंख लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो कर दी गई है। एयरपोर्ट की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी के लिए काम जल्द ही शुरू होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से यमुना एक्सप्रेसवे तक सड़क निर्माण के साथ ही चार लूप के इंटरचेंज व एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार तक सड़क का भी निर्माण करेगा। कुछ दिनों पहले हुई एक बैठक में सड़क व इंटरचेंज के लिए जमीन अधिग्रहण पर आने वाली लागत को लेकर इसके वहन करने पर चर्चा हुई थी। यह सड़क ग्रेटर नोएडा को सीधे फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ से जोड़ेगी। इससे नोएडा एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

बल्लभगढ़ में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा एयरपोर्ट तक छः लेन सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के जरिये फरीदाबाद, बल्लभगढ़ के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आने-जाने वाले लोग आसानी से नोएडा एयरपोर्ट तक आ सकेंगे। आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से भी नोएडा एयरपोर्ट जुड़ जाएगा।

फरीदाबाद, दिल्ली और नोएडा के बीच और कम होगी दूरी, 12 लेन की सड़क और एलिवेटेड रोड का होगा निर्माण

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए हरियाणा के बल्लभगढ़ को नाेएडा एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 31 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसका आठ किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश में है।

800 मीटर लंबा एलिवेटेड रोड

इंटरचेंज के जरिये ट्रैफिक को भी आगे की तरफ बढ़ाया जाएगा। इसके साथ साथ चार लूप भी बनाए जाएंगे जिनमें से दो उतरने और दो चढ़ने के लिए होंगे। यमुना एक्सप्रेसवे के अन्य क्षेत्र भी इससे जुड़ जाएंगे। यमुना एक्सप्रेसवे की ओर से आने वाले वाहन इंटरचेंज के जरिये एयरपोर्ट टर्मिनल तक एलिवेटेड रोड से जाएंगे। इसके लिए 800 मीटर लंबे एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। ये सभी निर्माण कार्य एनएचएआई द्वारा ही यह सब निर्माण कार्य किए जाएंगे।

67 हेक्टेयर जमीन होगी अधिगृहीत

सड़क का निर्माण एवं इसकी लागत एनएचएआई वहन करेगा। सड़क के लिए 67 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत होगी। साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे के पास बनाए जाने वाले इंटरचेंज के लिए 19 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। अधिग्रहण के लिए अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। इसकी फंडिंग के लिए सरकार जल्दी ही फैसला लेगी। बल्लभगढ़ से नोएडा एयरपोर्ट की ओर जाने वाली सड़क यमुना एक्सप्रेसवे से 32 किलोमीटर के प्वाइंट पर इंटरचेंज से जुड़ेगी।

हरियाणा और यूपी की दूरी होगी कम

नई सड़क के बनने से उत्तर प्रदेश व हरियाणा के बीच की दूरी कम होगी। अभी तक फरीदाबाद जाने के लिए दो रास्ते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली होकर जाना पड़ता हैं। नई छः लेन सड़क निर्माण के बाद फरीदाबाद के लिए एक और विकल्प मिल जाएगा। नाेएडा एयरपोर्ट से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को भी यह लिंक रोड जोड़ेगी।

इसके लिए एक इंटर सेक्शन भी बनाया जाएगा। इसके अलावा भी यहां कई प्रकार की ट्रैफिक व्यवस्था भी रहेगी। जबकि बल्लभगढ़ के पास गांव चंदावली में यह लिंक रोड दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। एफएनजी व ग्रेटर नोएडा-मंझावली के बीच यमुना पर पुल निर्माण हो रहा है।


Avinash Kumar Singh

Recent Posts

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

1 month ago

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

1 month ago

फरीदाबाद के मोहना–बागपुर रोड की जर्जर हालत से बढ़ी परेशानी, धूल और गड्ढों से हादसों का खतरा तेज

फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…

1 month ago

फरीदाबाद में अब वाहनों की गति होगी नियंत्रित, बढ़ेगी सड़क सुरक्षा, हाई-रिस्क रूट्स पर लगेगा स्पीड रडार नेटवर्क

फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…

1 month ago

फरीदाबाद की हवा फिर हुई जहरीली,  लोगों की सेहत पर आ सकता है बड़ा खतरा

फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…

1 month ago

फरीदाबाद के इस सेक्टर में बनेगा हाईटेक पार्किंग सिस्टम, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…

1 month ago