Categories: Faridabad

फरीदाबाद में खट्टर सरकार की बड़ी योजना , जाने कब होगी सीवरेज प्लांट की स्थापना

फरीदाबाद से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हमेशा से ही ख़ास संबंध रहा है | मनोहर सरकार के लोक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ‘‘हरियाणा फ्रेश’’ के तहत बोतलबंद मिनरल पेयजल की जो शुरुआत की जा रही है उसी योजना के अंतर्गत पहली ग्रामीण सीवरेज प्रणाली का उद्घाटन आने वाली 15 अगस्त, 2020 को फरीदाबाद के ग्राम सोताई में किया जाएगा | फरीदाबाद शहर धीरे – धीरे दुनिया में अपनी पहचान बनाने में लगा हुआ है | सरकार द्वारा यह निर्णय कल मनोहर लाल की अध्यक्षता में जन-स्वास्थ्य विभाग की जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड की 53वीं बैठक में लिए गया।

फरीदाबाद में खट्टर सरकार की बड़ी योजना , जाने कब होगी सीवरेज प्लांट की स्थापना

मुख्यमंत्री की इस अध्यक्षता वाली बैठक में कहा गया कि जन-स्वास्थ्य विभाग का कुल बजट 3676.10 करोड़ रुपये है। नई जल आपूर्ति, सीवरेज और स्टार्म वाटर निकासी के बुनियादी ढांचे के निर्माण और वृद्धि के लिए वर्ष 2020-21 के दौरान 1563.34 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है। इसके अलावा, शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व सीवरेज में सुधार तथा स्टार्म वाटर प्रणाली प्रदान करने के लिए 405.26 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति में सुधार और सीवरेज प्रणाली प्रदान करने हेतू 1044.25 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस बैठक में बजट से लेकर पैसों तक बहुत सी चर्चाएं हुई | इस बैठक में बताया गया कि महाग्राम योजना के तहत, 129 गांवों का चयन सीवरेज प्रणाली बिछाने के लिए किया गया है। दस हजार से कम आबादी वाले गांवों में, सीवरेज प्रणाली बिछाने और पानी की आपूर्ति के उन्नयन के लिए गांव की ओर से खर्च वहन करने हेतू राज्य सरकार द्वारा सहमति दी गई है और ऐसे गांवों की व्यवहार्यता रिपोर्ट के आधार पर विचार किया जा रहा है।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.सी. गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस.एन. रॉय, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव श्री सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव, श्रीमती आशिमा बराड़ और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Written By – Om Sethi

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago