फरीदाबाद में अब ऐसे किया जाएगा सीवर के साफ पानी का इस्तेमाल

0
343

फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट न होने से सीवर समस्या की दिनोंदिन शिकायतें आती रहती है।सिटी में जगह-जगह सड़कों पर सीवर का पानी बहता रहता है।मामला एनजीटी के पास भी पहुंच चुका है। जिस पर शिकायकर्ताओं की ओर से रखी गई एक-एक शिकायत पर बारीकी से चर्चा दी हुई।

फरीदाबाद में अब ऐसे किया जाएगा सीवर के साफ पानी का इस्तेमाल

लेकिन अब इस समस्या का एक रचनात्मक हल ढूंढ लिया गया है।ग्रेटर फरीदाबाद में सीवर के पानी को साफ कर इससे ग्रीनबेल्ट व पार्कों की सिचाई होगी।

कैसे इस काम को अंजाम दिया जा रहा है

इस नेक काम के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने 6 सेक्टरों, सेक्टर-75, 76, 77, 78, 79 व 80 में पाइपलाइन डाल दी है। करीब 20 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन पड़ेगी। इसे सेक्टर-77 में बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा।

फरीदाबाद में अब ऐसे किया जाएगा सीवर के साफ पानी का इस्तेमाल

सीवेज प्लांट की खासियत

म्युनिसिपालिटी के इस कदम से सीवेज के पानी की सफाई के साथ-साथ पानी की बचत भी होगी। इस प्रकार फरीदाबाद में सड़कों के साथ बन रहे ग्रीनबेल्ट को हरा-भरा बनाने के लिए सीवर के साफ पानी का इस्तेमाल होगा।

  1. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सेक्टर 77 मैं बनाया जा रहा है। जिससे सीवेज के गंदे पानी की उचित रूप से सफाई हो सकेगी।
  2. इसकी क्षमता 7 एमएलडी सीवर के पानी को साफ करने की है।
  3. जैसे ही प्लांट का काम पूरा होगा, सीवर लाइन को इससे जोड़ा जाएगा। इस योजना पर करीब छह करोड़ रुपये खर्च आएगा।
  4. सीवर के साफ पानी को विभिन्न सेक्टरों में पाइपलाइन से भेजा जाएगा।
  5. यह पानी ग्रीनबेल्ट व पार्कों की सिचाई के लिए बेहतर होगी। इस प्रकार पानी का सदुपयोग होगा।
  6. इस प्लांट से ग्रेटर फरीदाबाद में सीवरेज के गंदे पानी से होने वाली बीमारियों को रोका जा सकेगा।

Written by: Vikas Singh