शाहरुख़ खान को मुजरेवाली कहा था सनी देओल ने, खान ने जवाब में किया था ये काम

    0
    507

    बॉलीवुड की दुनिया में कई अच्छे दोस्त भी हैं तो कई दुशमन भी हैं। दुश्मनी और दोस्ती बनते कभी समय नहीं लगता है। शाहरुख खान और सनी देओल के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। साल 1993 में जब दोनो ने एक साथ फिल्म फिल्म ‘डर’ में काम किया था, उसी दौरान दोनों के रिश्ते खराब हो गए थे। जिसके बाद दोनों ने करीब 16 साल तक बात नहीं की थी।

    दोनों के रिश्ते हमेशा से खराब रहे हैं। बादशाह अपनी करिश्माई एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और सनी का भी अलग रुतबा है। कई बार सनी शाहरुख पर निशाना साधते नजर आए थे। एक बार तो उन्होंने शाहरुख की तुलना मुजरेवाली से कर दी थी।

    शाहरुख़ खान को मुजरेवाली कहा था सनी देओल ने, खान ने जवाब में किया था ये काम

    फैंस को यह बात सुनकर काफी शोक लगा था लेकिन सनी अपनी बात पर अटल रहे। सनी ने एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें सनी से पूछा गया था कि वो उन एक्टर्स के खिलाफ क्यों हैं जो शादियों में डांस करते हैं? इसके जवाब में सनी ने कहा था कि ‘शादियों में एक्टर नहीं केवल मुजरेवाली डांस करती हैं। मुझे लगता है कि एक्टर्स को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए।

    शाहरुख़ खान को मुजरेवाली कहा था सनी देओल ने, खान ने जवाब में किया था ये काम

    उनका यह बयान काफी सुर्ख़ियों में रहा था। इस बयान को लेकर काफी शोर मचा था। उन्होंने कहा था कि दोस्त की शादी में डांस करना तो ठीक है लेकिन पैसा कमाने के लिए किसी की भी शादी में डांस करना घटिया बात है। सनी से पूछा गया था कि किसी से पैसे उधार लेने से बेहतर शादी में डांस करना नहीं है? इसके जवाब में सनी ने कहा था कि इसके बाद आप मुझसे पूछेंगे कि क्या किसी से पैसे उधार लेने से बेहतर प्रॉस्टिट्यूशन नहीं है?

    शाहरुख़ खान को मुजरेवाली कहा था सनी देओल ने, खान ने जवाब में किया था ये काम

    सनी का यह इंटरव्यू उन्हें सुर्ख़ियों में ले आया था। इस मामले में सनी ने शाहरुख का नाम नहीं लिया था, लेकिन साल 2001 में शाहरुख खान हाई- प्रोफाइल शादियों में डांस करने के लिए काफी फेमस थे। इसके अलावा खुद शाहरुख ने हाई प्रोफाइल शादियों में डांस करने और इसके लिए मोटी फीस लेने की बात की थी। शाहरुख ने कहा था कि ‘शादियों में डांस करके पैसा कमाना उन फिल्मों में काम करने से बेहतर है, जिन फिल्मों में मैं काम नहीं करना चाहता।