अगर आप भी है पुराने नोटों को जमा करने के शौकीन, तो घर बैठे बन सकते है लखपति, जानिए कौन से है वह नोट

0
534

सभी लोगो का कोई न कोई शौक होता है। किसी का कपड़ो का, तो किसी को मेकअप का। और कुछ लोगो का इतिहासिक चीजों को जमा करने का शौक होता है। ऐसे लोगो को बहुत लोग पागल समझते है।

लेकिन आज इन लोगों का शौक और पागलपन उन्हें घर बैठे एक झटके में लखपति बना सकते हैं। हम आपको बता दें क्या हम बात कर रहे हैं पुराने 1, 5, और ₹10 के पुराने नोटों की।  जो लोग इन नोटों को जमा करते हैं उनकी किस्मत एक पल में बदल सकती हैं।

अगर आप भी है पुराने नोटों को जमा करने के शौकीन, तो घर बैठे बन सकते है लखपति, जानिए कौन से है वह नोट

आप पुराने 1, 5 और ₹10 के नोट के बदले लाखों की कमाई कर सकते हैं।  इन पुराने नोटों का आज के दौर में कोई काम नहीं है। जिसकी वजह से यह नोट बहुत मुश्किल से पाए जाते हैं। लेकिन मार्केट में नोटों की कीमत लाखों में है।

आपको बता दें कि ₹1 के नोटों का बंडल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फॉर ₹45000 का बिक रहा है  लेकिन इस नोट में कुछ खासियत होना जरूरी है। इस नोट पर सन  1957 के  गवर्नर एचएम पटेल के साइन होने चाहिए और सीरियल नंबर 123456 होना चाहिए। आप इस नोट को Coinbazzar वेबसाइट पर Sale कर सकते हैं। पुराने 1 रुपये के बंडल की ऑनलाइन कीमत 49,999 रुपये है।

अगर आप भी है पुराने नोटों को जमा करने के शौकीन, तो घर बैठे बन सकते है लखपति, जानिए कौन से है वह नोट

यह भी आपको बता दे कि  5 रुपए के पुराने नोट के बदले  आपको 30 हजार मिल जायेंगे। लेकिन इस 5 रुपए के नोट पर ट्रैक्टर बना होना चाहिए और इसका नंबर 786 होना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी 786 नंबर वाले नोट को एक्सट्रिमली रेयर माना जाता है। आप इसे coinbazzar.com पर सेल कर सकते हैं।

अगर आप भी है पुराने नोटों को जमा करने के शौकीन, तो घर बैठे बन सकते है लखपति, जानिए कौन से है वह नोट

अगर आपके पास 10 रुपये का पुराना नोट तो आप 20 से 25 हजार रुपए कमा सकते हैं। लेकिन ये नोट काफी खास है इसे 1943 में ब्रिटिश राज के समय जारी किया गया था। इस 10 रुपये के नोट पर अशोक स्तंभ जरूर होना चाहिए। 

अगर आप भी है पुराने नोटों को जमा करने के शौकीन, तो घर बैठे बन सकते है लखपति, जानिए कौन से है वह नोट

साथ ही इस नोट पर भारतीय CD देशमुख के साइन हैं। इसके एक तरफ अशोक स्तंभ और दूसरी तरफ एक नाव बनी है। पीछे की तरफ इस नोट पर दोनों साइड में अंग्रेजी भाषा में  10 रूपए लिखा हुआ है।

अगर आप भी है पुराने नोटों को जमा करने के शौकीन, तो घर बैठे बन सकते है लखपति, जानिए कौन से है वह नोट