HomeIndiaछोरों से कम नहीं हमारी छोरियां, हरियाणा की बेटी को अमेरिकी कंपनी...

छोरों से कम नहीं हमारी छोरियां, हरियाणा की बेटी को अमेरिकी कंपनी ने दिया 2 करोड़ का पैकेज

Published on

पहले लोगों की सोच थी कि बेटियां सिर्फ घर के ही काम कर सकती है। लेकिन अगर बेटियों की परवरिश अच्छे तरीके से की जाए तो वह बेटों से भी आगे निकल जाती हैं। देश की कई बेटियों ने अपनी काबलियत से यह साबित भी कर दिखाया है कि वह बेटों से कम नहीं है। तभी तो देश भर में आज बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ का नारा हर किसी की जुबान पर है। अब लोगों में भी बेटियों की पढाई और उनके लालन–पालन को लेकर जागरूकता दिखाई दे रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कभी बेटियों को अभिशाप समझा जाता था वहां भी लोगों की सोच में तेजी से बदलाव आ रहा है।

यही वजह है कि लोगों ने अपनी सोच को बदलकर बेटियों को भी उच्च शिक्षा दिलवाना शुरू कर दिया है। शहरों के साथ–साथ गांवों की भी बेटियां उच्च शिक्षा हासिल कर बड़े पदों पर पहुंच रही हैं। प्राईवेट हो या सरकारी दोनों जगह बेटियों ने बाजी मारी है।

छोरों से कम नहीं हमारी छोरियां, हरियाणा की बेटी को अमेरिकी कंपनी ने दिया 2 करोड़ का पैकेज

जो काम पुरूष कर सकते है वो महिलाएं कभी नहीं कर सकती ऐसा पहले कहा जाता था लेकिन आज बेटियां वो सभी काम कर रही हैं जो सिर्फ पुरुष किया करते थे। आर्मी हो, एयरफोर्स हो या नेवी हर जगह बेटियों ने अपना परचम लहराया है। बेटियों ने अपने हुनर से यह साबित किया है कि अब बेटियां किसी से भी कम नहीं हैं। इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तथा सिविल सेवा में भी बेटियों ने अपने हौंसलों से उड़ान भरी है।

22 साल की उम्र में हासिल किया यह मुकाम

आज हम आपको हरियाणा की एक ऐसी ही बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अमेरिका की एक प्राईवेट कंपनी ने करोड़ों रुपए के ऑफर पर नियुक्ति दी है। इस बेटी का नाम मुस्कान गर्ग है। जोकि मूलरूप से हरियाणा के चरखी दादरी, गीता भवन कालोनी की रहने वाली हैं। उनके पिता अनिल गर्ग पेशे से सी.ए. हैं।

छोरों से कम नहीं हमारी छोरियां, हरियाणा की बेटी को अमेरिकी कंपनी ने दिया 2 करोड़ का पैकेज

महज 22 साल की उम्र में मुस्कान को यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। वह प्रदेश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन सकती हैं। अमेरिका की कंपनी उबर टेक्नोलॉजीज ने साफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर इनको नियुक्ति दी है। इस नियुक्ति की एवज में कंपनी ने 2.08 करोड़ रुपए का पैकेज भी ऑफर किया है।

ग्रेजुएशन से पहले ही मिली अमेरिकी कंपनी में नौकरी

छोरों से कम नहीं हमारी छोरियां, हरियाणा की बेटी को अमेरिकी कंपनी ने दिया 2 करोड़ का पैकेज

बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार में दीवाली का माहौल है। हर जगह से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं। बता दें कि फिलहाल गर्ग परिवार छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रह रहे हैं। ऐसे में एक नक्सल प्रभावित इलाके से निकलकर उच्च शिक्षा के बूते अमेरिका की कंपनी में दो करोड़ रुपए की जॉब मिलना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।

IIT कानपुर से कर रहीं बीटेक की पढ़ाई

छोरों से कम नहीं हमारी छोरियां, हरियाणा की बेटी को अमेरिकी कंपनी ने दिया 2 करोड़ का पैकेज

बता दें कि मुस्कान आईआईटी कानपुर से बीटेक की पढ़ाई कर रहीं हैं और अगले साल यानि कि वर्ष 2022 में वो अपनी डिग्री हासिल कर लेंगी। बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही इस अमेरिकी कंपनी ने मुस्कान का इंटरव्यू लेकर उन्हें अपनी कंपनी के लिए सिलेक्ट कर लिया तथा उक्त पैकेज देकर उन्हें जॉब ऑफर की। इतनी बड़ी और विदेशी कंपनी में नौकरी मिलने के बाद से गर्ग परिवार में उत्सव का माहौल है।

मुस्कान के पिता अनिल गर्ग का कहना है कि उन्होंने बेटी और बेटे में कभी फर्क महसूस नहीं किया। इसलिए उन्होंने मुस्कान को उच्च शिक्षा दिलवाई है। उन्हें अपनी बेटी पर अभिमान और वह आज गर्व के साथ कह सकते कि उनकी बेटी ने अपने मेहनत से उनके परिवार का नाम रोशन किया है।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...