शख्स ने छपवाया ऐसा अनोखा शादी का कार्ड, चिड़ियाँ की हो गई बल्ले–बल्ले

0
357

शादियों का सीजन चल रहा है और अपनी शादी को खास बनाने के लिए लोग अलग और नई–नई तरह की चीजें करने की कोशिश करते हैं। गुजरात के एक शख्स ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए कुछ ऐसा ही किया है जिसे जानकर आप पहले तो हैरान रह जाएंगे। लेकिन पूरी सच्चाई जानने के बाद आप भी इस शख्स की तारीफ करते नहीं थकेंगे। गुजरात के इस शख्स ने अपना शादी का जो कार्ड छपवाया है उसमें एक चिड़िया अपना घर बनाकर आराम से रह सकती है। एक तरह से इस शख्स ने शादी कार्ड के नाम पर एक चिड़िया का घोंसला बनवा दिया है।

सबसे खास बात तो यह है कि यह वेडिंग कार्ड महंगा नहीं है। इसके बाद भी इस शख्स का शादी कार्ड खबरों में छा गया। गुजरात के भावनगर के रहने वाले शिवभाई रावजीभाई गोहिल ने अपने बेटे की शादी में यह अनोखा कार्ड छपवाया।

शख्स ने छपवाया ऐसा अनोखा शादी का कार्ड, चिड़ियाँ की हो गई बल्ले–बल्ले

दरअसल शिवभाई रावजीभाई ने सोचा कि लोग शादी का कार्ड फेंक देते हैं। इसलिए वह अपने बेटे की शादी में एक ऐसा कार्ड छपवाएंगे, जिसे लोग फेकेंगे नहीं। इसलिए उन्होंने घोंसलानुमा कार्ड बनवाया।

शख्स ने छपवाया ऐसा अनोखा शादी का कार्ड, चिड़ियाँ की हो गई बल्ले–बल्ले

इस कार्ड में गौरैया या कोई दूसरी छोटी चिड़िया रह सकती है। शिवभाई ने बताया कि उनके बेटे जयेश चाहते थे कि उनकी शादी का कार्ड इस तरह का होना चाहिए, जिसे लोग दोबरा इस्तेमाल कर सकें।

छपवाया था 4 किलो का कार्ड

शख्स ने छपवाया ऐसा अनोखा शादी का कार्ड, चिड़ियाँ की हो गई बल्ले–बल्ले

बता दें कि कुछ दिनों पहले गुजरात के एक बिजनेसमैन ने अपने बेटे की शादी में 4 किलोग्राम का निमंत्रण कार्ड छपवाया था। जब यह निमंत्रण कार्ड मेहमानों के पास पहुंचता तो इसके भीतर का नजारा देख वह हैरान रह जाते थे। इसे आप दुनिया का सबसे ज्यादा वजनी कार्ड भी कह सकते हैं। इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि यह कार्ड 7 हजार रुपये का था।

शख्स ने छपवाया ऐसा अनोखा शादी का कार्ड, चिड़ियाँ की हो गई बल्ले–बल्ले

यह कार्ड डब्बेनुमा है। इसको खोलने के बाद मेहमानों को इसके अंदर मलमल के कपड़े में चार छोटे-छोटे बॉक्स दिखाई दिए थे। इस कार्ड का कुल वजन 4 किलो 280 ग्राम था। इन बॉक्स में ड्राई फ्रूट्स डाला गया था। उसमें काजू, बादाम, किशमिश, तथा चॉकलेट रखा गया था। शादियों के सीजन के चलते यह कार्ड चर्चा का विषय बन गया।

शख्स ने छपवाया ऐसा अनोखा शादी का कार्ड, चिड़ियाँ की हो गई बल्ले–बल्ले