प्रेमिका के माता-पिता से मिलने गया युवक, मां को देख कर रह गया दंग, निकली EX- Girlfriend

0
557

किसी भी लड़के के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के माता-पिता से मिलना काफी मुश्किल काम होता है। कई बार तो लोग इतना डर जाते हैं कि वह सामने आने की हिम्मत ही नहीं कर पाते। मगर एक शख्स के लिए यह मुलाकात अलग ही रंग लेकर आई। जब वह  अपनी गर्लफ्रेंड के घर उसके माता-पिता से मिलने के लिए गया और उसने अपनी गर्लफ्रेंड की मां को देखा तो उसे कुछ साल पहले की घटना याद आ गई और उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

सोशल मीडिया साइट रेडिट पर एक शख्स ने बेहद चौंकाने वाली बात का खुलासा किया है। इसमें उसने अपना नाम तो नहीं बताया मगर अपनी प्रेमिका से जुड़ा एक किस्सा दुनिया को सुनाया है। 21 साल के एक लड़के ने बताया कि वह अभी हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के घर उसके माता-पिता से मिलने गया। मगर जब उसने उसकी मां को देखा तो वह हैरान हो गया क्योंकि उन दोनों का 2 साल पहले अफेयर चल रहा था।

प्रेमिका के माता-पिता से मिलने गया युवक, मां को देख कर रह गया दंग, निकली EX- Girlfriend

रेडिड पोस्ट के अनुसार युवक ने बताया कि जब वह 19 साल का था तब पर्सनल ट्रेनर के तौर पर काम करता था। उस दौरान अभी की गर्लफ्रेंड की मां जिम में आया करती थी। जहां उन दोनों की मुलाकात हुई। यह मुलाकात कब फिजिकल रिलेशनशिप में बदल गई उन्हें खुद पता नहीं चला। धीरे-धीरे दोनों के संबंध और भी मजबूत हो गए । लड़के ने बताया कि उस समय वह औरत 40 साल की थी। मगर 25 साल की लड़की जैसी लगती थी। यही कारण था कि वह उसकी तरफ आकर्षित हो गया।

प्रेमिका के माता-पिता से मिलने गया युवक, मां को देख कर रह गया दंग, निकली EX- Girlfriend

युवक ने आगे बताया कि अब उसे इस बात का पछतावा हो रहा है कि दो साल पहले उसके संबंध अभी की गर्लफ्रेंड की मां से थे। हालांकि तब दोनों एक दूसरे को जानते भी नहीं थे, इसलिए देखा जाए तो उसने अपनी गर्लफ्रेंड से बेवफाई भी नहीं की है । मगर गर्लफ्रेंड की मां से दोबारा मिलने के बाद उसे पछतावा हो रहा है और वो अब ये बात अपनी गर्लफ्रेंड को बता भी नहीं सकता।

प्रेमिका के माता-पिता से मिलने गया युवक, मां को देख कर रह गया दंग, निकली EX- Girlfriend

शख्स ने कहा कि उस दौरान महिला ने खुद ये कहकर रिश्ता तोड़ दिया था कि उनके बीच काफी एज गैप है मगर जब वो फिर से अपनी गर्लफ्रेंड की मां के रूप में मिला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक कई। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोगों ने शख्स की टांग खींचना शुरू कर दिया। जबकि बहुत से लोग उसे तसल्ली दे रहे हैं कि उसने किसी भी रिश्ते में बेवफाई नहीं की है और अब उसे पुरानी बातों को भूल जाना चाहिए।

प्रेमिका के माता-पिता से मिलने गया युवक, मां को देख कर रह गया दंग, निकली EX- Girlfriend