सबके सामने कपिल की मां का ने किया खुलासा, बोलीं- मेरी बहू मुझे घर पर टिकने नहीं देती

    0
    469

    कपिल शर्मा ने कड़ी मेहनत से अपनी एक अलग पहचान बनायी है। वह आज अलग ही शिखर पर हैं। उनका शो हर हफ्ते शनिवार और रविवार को टीवी पर प्रसारित किया जाता है ऐसे में हर बार शो में कोई ना कोई फिल्मी सितारा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए यहां पर पहुंचता ही रहता है। कुछ दिन पहले शो में अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह पहुंचे थे।

    शो में अक्सर कपिल की मां भी दिखाई दे जाती हैं। शो अक्सर अपने फेन्स को एंटरटेन और हंसाने के मामले में आगे ही रहा है। कपिल ने अभिषेक वाले एपिसोड के दौरान दर्शकों के बीच बैठे अपनी मां से भी बातचीत की और चित्रांगदा सिंह और अभिषेक से उनका परिचय करवाया।

    सबके सामने कपिल की मां का ने किया खुलासा, बोलीं- मेरी बहू मुझे घर पर टिकने नहीं देती

    उनके शो में आने वाले सितारों से उनकी मां का परिचय अक्सर होता रहता है। अभिषेक वाले एपिसोड में तब सन्नाटा छा गया जब कपिल शर्मा ने कहा कि वह शादीशुदा है और उनकी मां ने ही उनको शादी के लिए कहा था लेकिन अब उनकी बहू गिनी चतरथ उन्हें घर पर नहीं बैठने देती हैं। कपिल शर्मा शो में हमेशा दर्शकों में से किसी ना किसी से कपिल शर्मा और मेहमानों की बातचीत चलती ही रहती है।

    सबके सामने कपिल की मां का ने किया खुलासा, बोलीं- मेरी बहू मुझे घर पर टिकने नहीं देती

    आम इंसान अपने चाहते सितारों से यहां बातें कर सकते हैं और सवाल भी कर सकते हैं। इस बार के गेस्ट से कपिल शर्मा ने दर्शकों के बीच बैठी अपनी मां से परिचय करवाया था. बातों ही बातों में कपिल शर्मा ने अपनी मां का हाल सबके सामने लाकर रख दिया साथ ही निजी जिंदगी की पोल भी खोल दी। कपिल शर्मा की मां ने कहा कि, ‘बहू तो मुझे घर पर बैठने ही नहीं देती अब मैं क्या करूं? ‘उनकी बात सुनकर शो में मौजूद हर कोई जोरो से हंसने लगा।

    सबके सामने कपिल की मां का ने किया खुलासा, बोलीं- मेरी बहू मुझे घर पर टिकने नहीं देती

    कपिल के फैंस उन्हें कॉमेडी किंग नाम से भी बुलाते हैं। कपिल ने कम समय में अपनी अलग पहचान बनायी है। द कपिल शर्मा शो दर्शकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय रहा है।