HomeCrimeहथियारों से लैस पुलिस को देखकर डरे सोसाइटी के लोग, आतंकी छिपे...

हथियारों से लैस पुलिस को देखकर डरे सोसाइटी के लोग, आतंकी छिपे होने का लगा रहे थे अनुमान

Published on

बीते कुछ दिनों से दिल्ली एवं एनसीआर के क्षेत्र में आतंकी हमले को लेकर दिल्ली समेत फरीदाबाद को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं इसी संबंध में फरीदाबाद जिले के पुलिस कमिश्नर केके राव द्वारा भी जिले के सभी छोटे बड़े अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को बॉर्डर से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की निरंतर चेकिंग और जिले के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में निगरानी रखने के आदेश जारी किए गए थे।

जिसके चलते 22 जून से फरीदाबाद में पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही थी और इसी सूचना के चलते फरीदाबाद के लोगों में भी घबराहट बनी हुई थी। इसी पूरी घटना से हड़कंप तब मचा जब आज हथियारों से लैस दर्जनों पुलिसकर्मी फरीदाबाद की सेक्टर 76 पार्क सोसाइटी में पहुंचे और सोसाइटी को पूरी तरीके से सील कर दिया गया।

हथियारों से लैस पुलिस कर्मियों द्वारा सोसायटी के लोगों को अपने घरों से बाहर ना निकलने के आदेश दिए गए जिससे सोसायटी के लोगों को लगा कि जिन आतंकियों कि घुसपैठ को लेकर फरीदाबाद और दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया था वे आतंकी उनकी सोसाइटी में छिपे हुए हैं।

हथियारों से लैस पुलिस को देखकर डरे सोसाइटी के लोग, आतंकी छिपे होने का लगा रहे थे अनुमान

लेकिन बाद में पता चला कि रेवाड़ी पुलिस कुख्यात गैंगस्टर पापला गुर्जर के पार्क सोसाइटी में छुपे होने की खबर पाकर छापेमारी के चलते यहां पहुंची थी इस पूरी छापेमारी के दौरान रेवाड़ी पुलिस द्वारा फरीदाबाद पुलिस के साथ मिलकर सोसाइटी से दो संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी की गई जिनके पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं।

इस पूरे मामले के बारे में बात करते हुए बीपीटीपी थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि फरीदाबाद में आतंकियों के पाए जाने की खबर बिल्कुल गलत है यह कार्रवाई रेवाड़ी पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कुछ पुराने अपराधियों को पकड़ने के लिए की गई थी।

इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिनकी अभी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की जा सकती पुलिस को कुछ हथियार भी पकड़े गए अपराधियों के पास से बरामद हुए हैं फिलहाल उनकी गिरफ्तारी कर उनसे पूछताछ की जाएगी और बाद में पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...