फरीदाबाद : शहर में पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी । गर्मी के कारण लोग व्याकुल होते नज़र आ रहे थे । बीच-बीच में हल्की हल्की बारिश हुई देखने को मिली लेकिन उससे गर्मी पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन अब 24 जून को मूसलाधार बरसात की वजह से अब मौसम में थोड़ी नरमी देखने को मिलेगी।
अब इस बरसात के बाद शहर में कई जगह जलभराव की समस्या भी देखने को मिलेगी लेकिन लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिलेगी। पिछले कुछ दिनों से पढ़ रही प्रचंड गर्मी से अब लोगों को राहत मिलेगी।
फरीदाबाद शहर के कई इलाकों में भारी बरसात देखने को मिल रही है । मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों तक तापमान कम ही रहेगा। आज की बरसात में तापमान को गिरा दिया है ।
लेकिन इस बारिश में लोगों को भीगने से बचना होगा क्योंकि बरसात के कारण हुए सर्दी जुखाम बुखार को वह कोरोना ना समझ बैठे और उनके मन में संक्रमण का डरना हो जाए। इसलिए इस बारिश में भीगना उचित नहीं होगा।