रोजाना लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं। यह सफर काफी आरामदायक भी होते हैं। हमारे यहां रेलवे नेटवर्क की गिनती दुनिया की चौथी सबसे विशाल रेल नेटवर्क में की जाती है। यात्रियों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने कई नियम बना रखे हैं, ताकि सफर के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
कई नियम तो ऐसे होते हैं जो हमें पता ही नहीं होते लेकिन काम के काफी होते हैं। रेलवे यात्रियों के सफर को सुगम और सरल बनाने के उद्देश्य से कई बदलाव और नए नियम लेकर आत रहता है।
रेलवे का कहना है कि लोगों को कम से कम समस्या हो इसके लिए वह प्रयास करता रहता है। आपको इस बारे नहीं पता होगा कि टीटीई यानी ट्रैवल टिकट एग्जामिनर आपके टिकट को रात 10 बजे के बाद चेक नहीं कर सकता है? अगर नहीं, तो हम आपको भारतीय रेलवे के इस नियम के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
ट्रेन में सफर करते वक्त हर कोई चाहता है कि उसकी यात्रा आरामदायक हो। रेलवे द्वारा बनाए गए नियम में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि रात 10 बजे के बाद टिकट एग्जामिनर यात्रियों के ट्रेन टिकट को वेरिफाई नहीं कर सकता है। ट्रेन में होने वाले शोर, टिकट चेकिंग, सीट को लेकर यात्रियों की आवाजाही से अक्सर लोग परेशान होते हैं।
पहले यह नियम नहीं था। अब यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लगातार काम कर रही है। ट्रेन में सफर के दौरान अक्सर टिकट एग्जामिनर यात्रियों को जगाकर उनका ट्रेन टिकट चेक करते हैं। इस कारण यात्रियों को नींद से उठकर अपना ट्रेन टिकट और पहचान पत्र टीटीई को दिखाना पड़ता है।