महिला सज सवरकर आधी रात रेलवे स्टेशन पहुंची और ज़रूरतमंदों को खाना खिलाया, अब वायरल हुई

0
551

सब जानते हैं कि भारतीय शादियां में लोग शानोशौकत दिखाने और मेहमानों को खुश करने के लिए तरह-तरह के पकवान परोसे जाते हैं। लोग अपनी शादियों में दिल खोलकर पैसा खर्च करते है। अपनी शादी को खुद के लिए और शादी में आने वालों के लिए यादगार बनाना चाहते है। साज-सज्जा से लेकर खाना और दूल्हा-दुल्हन की ड्रेसेस हर चीज बेस्ट क्वालिटी की होती है। वहीं खाना कम न पड़ जाए इसके लिए लोग जरूरत से ज्यादा खाना बनवा लेते हैं और बच जाने के बाद सारा खाना फेंक दिया जाता है। देश में आज भी करोड़ों लोग भूखे सोने को मजबूर हैं और वहीं शादियों में या किसी अन्य फंक्शन में बचे हुए खाने को फेंक दिया जाता है।

शादी चाहे किसी की भी हो कुछ चीजे ऐसी होती है जो बर्बाद तो होती ही है। सबसे ज्यादा बर्बादी होती है शादी में बनने वाले खाने की। जहां एक तरफ भारत की शादियों में खाने की बर्बादी होती है। वही दूसरी तरफ भारत वैश्विक भुखमरी सूचकांक (Global Hunger Index) 2021 में 116 देशों की लिस्ट में 101वें स्थान पर बना हुआ है।

woman distributes wastage food

ऐसे में शादी और पार्टियों में खाने की बर्बादी एक बड़ी विडंबना ही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक महिला की कुछ तस्वीरें लोगों का दिल जीत रहीं हैं। वह महिला शादी के बाद बचे हुए खाने को जरूरतमंदों में बांटती हुई नजर आ रही है।

woman distributes wastage foode

महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुकी है। इन तस्वीरों को कोलकाता के राणाघाट स्टेशन का बताया जा रहा है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक महिला नई साड़ी और ज्वेलरी पहने जमीन पर बैठी हुई है।

महिला सज सवरकर आधी रात रेलवे स्टेशन पहुंची और ज़रूरतमंदों को खाना खिलाया, अब वायरल हुई

वह चावल, दाल और सब्जी आदि से भरे बर्तनों से घिरी हुई है और देर रात राणाघाट स्टेशन क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों में खाना बांट रही थी। इसी दौरान उसकी तस्वीरें वायरल हो गई।

woman distributes wastage food

शादी में बच गया था काफी खाना

लोगों की आत्मा जगा देने वाली इन तस्वीरों को वेंडिंग फोटोग्राफर नीलांजन मंडल ने अपने कैमरे में कैद किया है। इस फोटोग्राफर ने papiya kar नाम की इस महिला को रात 1 बजे राणाघाट स्टेशन के इलाके में अपने कैमरे में कैद किया।

मंडल ने बताया कि महिला के भाई की शादी का रिसेप्शन था और इसमें काफी मात्रा में खाना बच गया था। इसलिए इस खाने को फेंकने के बजाय उन्होंने जरूरतमंदों में बांटने का फैसला लिया। ताकि खाना बर्बाद भी न हो और जरूरतमंदों का पेट भी जाए।


कुछ यूजर्स ने उन्हें अन्नपूर्णा कहा

महिला सज सवरकर आधी रात रेलवे स्टेशन पहुंची और ज़रूरतमंदों को खाना खिलाया, अब वायरल हुई

महिला की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पेज ig_calcutta से शेयर किया गया और यह मामला सोशल मीडिया पर देखते ही देखते फैल गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘सही में, यह पोस्ट आंखें खोल देती है। पूरा मामला जानने के बाद आप इनकी दरियादिली को सलाम करेंगे।’

महिला सज सवरकर आधी रात रेलवे स्टेशन पहुंची और ज़रूरतमंदों को खाना खिलाया, अब वायरल हुई

बता दें, खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 11 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई सारे कमेंट्स मिल चुके हैं, जिसमें कई लोग महिला के कार्य की तारीफ कर रहे है। कुछ लोगों ने तो महिला को अन्नपूर्णा का रूप कहा है जो सीधा स्वर्ग से इन भूखे लोगों का पेट भरने के लिए धरती पर आई हों।

महिला सज सवरकर आधी रात रेलवे स्टेशन पहुंची और ज़रूरतमंदों को खाना खिलाया, अब वायरल हुई

जैसा की तस्वीरों में दिख रहा है यह महिला पेपर प्लेट्स पर खाना परोस रही है। ये महिला रात के अंधेरे में शेल्टर हाउस और स्टेशन के आस-पास की गलियों में गरीबों को खाना बांट रही थी तब उनके साथ कोई भीड़ नहीं बल्कि परिवार के कुछ लोग ही थे।