मुकेश अंबानी ने गरीब लोगो के लिए की मोबाइल सब्सिडी की मांग, जाने क्यों है जरूरी

0
409

रिलायंस जियो एक बहुत ही जानी मानी कंपनी है, जिसके मालिक एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी है। इन्होंने पहले जियो की सिम निकाली थी, जिससे लोग बहुत खुश हुए थे और फिर उन्होंने उसके बाद जियो का मोबाइल भी निकाला था, जोकि बहुत ही सस्ता है। इस मोबाइल को गरीब लोग भी खरीद कर इसका लाभ उठा सकते है।

अब मुकेश अंबानी ने सस्ती दर पर मोबाइल खरीदने के लिए सब्सिडी देने की मांग की है। उन्होंने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2021 में बोलते हुए कहा कि कहा कि सरकारी यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का इस्तेमाल देश में मोबाइल सब्सिडी देने के लिए करना चाहिए। अंबानी का मानना है कि अगर देश के हाशिए पर रहने वाले लोगों को देश की डिजिटल ग्रोथ का हिस्सा बनना है तो उन्हें सस्ती कीमत पर सर्विस और डिवाइस मुहैया कराया जाना चाहिए।

मुकेश अंबानी ने गरीब लोगो के लिए की मोबाइल सब्सिडी की मांग, जाने क्यों है जरूरी

मोबाइल इंडिया कांग्रेस 2021 इवेंट कल  8 दिसंबर 2021 से शुरू हो गया है, यह तीन दिवसीय इवेंट है, तो यह  10 दिसंबर तक चलेगा। मोबाइल इंडिया कांग्रेस 2021 में टेलीकॉम मिनिस्टर सहित टेलीकॉम सेक्टर की कई जानी मानी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं।

अंबानी ने कहा कि देश में 5 जी की रफ्तार लाना जियो की पहली  प्राथमिकता है। मुकेश अंबानी ने 5जी के बारे में कहा कि “हमने 100% देशी और व्यापक 5जी सॉल्युशन का विकाश किया है। जो पूरी तरह से क्लाउड नेटिव, डिजिटल मैनेज्ड और भारतीय है।

मुकेश अंबानी ने गरीब लोगो के लिए की मोबाइल सब्सिडी की मांग, जाने क्यों है जरूरी

हमारी तकनीक की वजह से जियो नेटवर्क को 4G से 5G में जल्द से जल्द बदल दिया जाएगा।“ मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2021 में बोल रहे थे।

मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत को 2जी से 4जी और फिर 5जी में जल्द से जल्द अपग्रेड करना चाहिए। अगर कोई भी भारतीय सामाजिक-आर्थिक पिरामिड में सबसे नीचे 2जी तक सीमित है तो वह डिजिटल क्रांति के लाभों से वंचित रह सकता है।

मुकेश अंबानी ने गरीब लोगो के लिए की मोबाइल सब्सिडी की मांग, जाने क्यों है जरूरी

क्योंकि महामारी में हमने देखा जब सबकुछ बंद था तब इंटरनेट और मोबाइल ने ही हमें जीवित रखा। तकनीक हमारे जीवन और रोजगार के लिए सहारा बनी हुई है। सभी चीजे ऑनलाइन हो गई थी। यहां तक कि अगर हमे कुछ खरीदना है तो भी उसका भुगतान ऑनलाइन किया जाता था। इसलिए लोगो की डिजिटल ग्रोथ बहुत जरूरी है।