पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के चरखी दादरी के गांव खातीवास में ग्रामीण 152D कॉरिडोर के निर्माण के विरोध में निर्माणस्थल पर उतर आए है। माहौल को गर्माता देख प्रशासन ने आस-पास के पांच जिलों की पुलिस के करीब एक हजार जवानों को गांव में तैनात किया गया है। पुलिस ने गांव को घेर रखा है। ग्रामीण लगातार अपनी अधिगृहित जमीन के लिए मुआवजा बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं। 14 ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
चरखी दादरी के गांव खातीवास के ग्रामीण 152D कॉरिडोर में अधिकृत जमीन का मुआवजा बढ़ाने को लेकर पिछले काफी समय से धरने पर हैं।
उनकी मांग है कि जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए। इसी वजह से गांव में 4 किलोमीटर के एरिया में 152D कॉरिडोर का निर्माण नहीं होने दिया जा रहा। प्रशासन दो-तीन बार ग्रामीणों से बातचीत भी कर चुका है लेकिन कोई सहमति नहीं बनी।
गुरुवार को प्रशासनिक कर्मचारी भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचा और जमीन पर कब्जे की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध कर रहे कई ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद से गांव में रोष का माहौल है।
इस बात पर हो रहा विरोध
SDM डॉ. वीरेंद्र सिंह अपने प्रशासनिक अमले के साथ तीन दिन पहले गांव खातीवास में ग्रामीणों से समझौते के लिए गए थे लेकिन सहमति नहीं बन पाई। आज प्रशासन ने इसको लेकर बड़ी कार्यवाही की है। ग्रामीणों की मांग है कि जमीन के मार्केट रेट के हिसाब से उनको मुआवजा दिया जाए। प्रशासन जमीन पर कब्जा लेने में लगा हुआ है। विरोध कर रहे 14 ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
5 जिलों की पुलिस बल है तैनात
भारी सुरक्षा के बीच प्रशासन ने 152डी रोड का निर्माण शुरू कर दिया है। ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। भिवानी, चारखी दादरी, झज्जर, सोनीपत और रोहतक से पुलिस बल को बुलाया गया है। पुलिस ने गांव को चारों तरफ से घेरा हुआ है। प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए हैं। एसपी दीपक गहलोत और एसडीएम डॉ वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में कब्जा लेने की प्रक्रिया चल रही है।