Bollywood की इन हस्तियों के बच्चों की हुई थी मौत, हर समय सताता था यही गम

0
385

हर मां अपने बच्चे से बहुत प्यार करती है। बच्चे को थोड़ी सी भी खरोच लग जाए तो उसके आंखों में पानी आ जाता है। फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने मिसकैरेज की वजह से अपना पहला बच्चा खो दिया था। इस लिस्ट में कई बड़े सितारों के नाम शामिल हैं। देखें पूरी लिस्ट…

1. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

Bollywood की इन हस्तियों के बच्चों की हुई थी मौत, हर समय सताता था यही गम

साल 2009 में शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी की थी। साल 2010 में वह प्रेग्नेंट थीं लेकिन उनका पहला बच्चा मिसकैरेज की वजह से इस दुनिया में नहीं आ पाया। हालांकि बाद में साल 2012 में शिल्पा ने वियान नाम के बेटे को जन्म दिया। 

2. काजोल

Bollywood की इन हस्तियों के बच्चों की हुई थी मौत, हर समय सताता था यही गम

अजय देवगन और काजोल भी इस दर्द को झेल चुके हैं। बेटी न्‍यासा के जन्‍म से पहले काजोल का मिसकैरेज हो गया था। प्रेग्नेंसी के छः हफ्ते बाद कपल को पता चल गया था कि इस प्रेग्नेंसी की वजह से काजोल की सेहत को नुकसान हो सकता है।

3. रश्मि देसाई

Bollywood की इन हस्तियों के बच्चों की हुई थी मौत, हर समय सताता था यही गम

मशहूर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। रश्मि ने साल 2012 में नंदीश संधू से शादी की थी। कुछ महीनों बाद ही रश्मि ने कंसीव कर लिया लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया।

4. किरण राव

Bollywood की इन हस्तियों के बच्चों की हुई थी मौत, हर समय सताता था यही गम

आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव भी मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं। साल 2009 में किरण प्रेग्नेंट हुईं लेकिन दुखभरी घटना के चलते किरण को मिसकैरेज हो गया और इसकी वजह से उन्होंने अपना पहला बच्चा खो दिया।

5. सायरा बानो

Bollywood की इन हस्तियों के बच्चों की हुई थी मौत, हर समय सताता था यही गम

अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने सला 1966 में ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार से शादी की थी। साल 1972 में सायरा बानो पहली बार प्रेगनेंट हुई थीं। लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया था और हाई ब्‍लड प्रेशर की वजह से आठवें महीने में सायरा के पहले बच्चे की पेट में ही मौत हो गई।

6. गौरी खान

Bollywood की इन हस्तियों के बच्चों की हुई थी मौत, हर समय सताता था यही गम

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी बीवी गौरी खान इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं। गौरी खान भी अपना पहला बच्‍चा खो चुके हैं। आर्यन के जन्‍म से पहले साल 1997 में गौरी का मिसकैरेज हुआ था।

7. नताशा खान

Bollywood की इन हस्तियों के बच्चों की हुई थी मौत, हर समय सताता था यही गम

किसी समय में फरदीन खान की पत्नी नताशा खान को भी ये गम झेलना पड़ा था। इसका खुलासा खुद फरदीन खान ने किया था।