‘Creta’ न देने पर जिस लड़की की नहीं आई थी बारात उसके भाई ने दहेज में लिया था सिर्फ 1 रुपया

0
529

हरियाणा का महेंद्रगढ़ जिले में एक लड़की ने दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगने वाले युवक को गिरफ्तार करवा दिया था। लड़की द्वारा उठाए गए इस कदम की हर जगह तारीफ हो रही है। जिस लड़की से दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगी गई थी उसके भाई की शादी में परिजनों द्वारा सिर्फ एक रुपया दहेज में लिया गया था। 28 नवंबर को रिंकू के भाई धीरज की शादी थी, जिसमें किसी प्रकार का कोई दान दहेज नहीं लिया गया। मात्र 1 रुपया और नारियल ही लिया गया हैं। वहीं, शादी में सिर्फ रस्म के तौर पर एक बेड और एक छोटी संदूक ही ली गई, जिसके लिए लड़की पक्ष ने काफी सिफारिश की थी।

बता दें कि रिंकू की 22 नवंबर को शादी तय थी, पर दहेज में 14 लाख की कार न मिलने से नाराज दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा था। इस पर युवती ने दूल्हे को गिरफ्तार करवा दिया था।

‘Creta’ न देने पर जिस लड़की की नहीं आई थी बारात उसके भाई ने दहेज में लिया था सिर्फ 1 रुपया

रिंकू का कहना है कि यह रिश्ता ठुकराने से हमें किसी प्रकार का कोई अफसोस नहीं है। यह तो भगवान की कृपा से बहुत अच्छा हुआ है। अगर शादी के बाद उनकी दहेज की डिमांड बढ़ती तो मुझे और मेरे परिवार वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता।

रिंकू ने की लोगों से अपील

‘Creta’ न देने पर जिस लड़की की नहीं आई थी बारात उसके भाई ने दहेज में लिया था सिर्फ 1 रुपया

रिंकू ने बताया कि अब पापा के पास बहुत से फोन आ रहे हैं। रिश्ते के लिए अब पापा ही इस चीज का फैसला करेंगे कि रिश्ता कब और कहां करना है, लेकिन अभी जो फोन आ रहे हैं वह सीधे पापा के पास ही आ रहे हैं और पापा इन दहेज के लोभियों की कानूनी कार्यवाही में लगे हुए हैं। जिसके चलते अभी कुछ दिन रिश्ता करने का विचार छोड़ दिया है। रिंकू ने बताया कि मैं तो सभी से यह निवेदन करूंगी कि इस प्रकार खुला दहेज मांगने वाले परिवारों को अपनी बेटी ने दें और उनका खुलकर बहिष्कार करें।

24 नवंबर को मिली जमानत

‘Creta’ न देने पर जिस लड़की की नहीं आई थी बारात उसके भाई ने दहेज में लिया था सिर्फ 1 रुपया

बता दें कि अकोदा की रिंकू की शादी धनोंदा के सोनू के साथ तय हुई थी। सोनू बीएसएफ में एएसआई है। वधू पक्ष ने 20 नवंर को लग्न पूजन सहित रीति रिवाज निभाए, लेकिन क्रेटा गाड़ी दहेज में न मिलने पर दूल्हा पक्ष बारात लेकर नहीं पहुंचा। इसे लेकर 23 नवंबर को पंचायत हुई। सर्वसम्मति से वर पक्ष के खिलाफ दहेज को लेकर शिकायत दी गई।  सोनू, उसके पिता व मां के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से तीनों को 24 नवंबर को जमानत मिल गई।

अब तक आ चुके है 20 रिश्ते

‘Creta’ न देने पर जिस लड़की की नहीं आई थी बारात उसके भाई ने दहेज में लिया था सिर्फ 1 रुपया

वहीं, लड़की के पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी बेटी के रिश्ते के लिए रिश्तेदारों व समाज के लोगों के रोज 3 से 4 फोन आ रहे हैं। जो रिश्ते आ रहे हैं, उनमें कोई लड़का पुलिस तो कोई एयरफोर्स, नेवी या आर्मी में है। अब तक ऐसे 20 रिश्ते आ चुके हैं। दूसरी ओर आरोपी युवक पर नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है। आरोपी और उसके माता-पिता अभी जमानत पर हैं।