कटरीना कैफ और विकी कौशल फाइनली पति और पत्नी बन चुके हैं। सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में दोनों की हिंदू रीति-रिवीज से शादी हो चुकी है। 12 बजे के करीब बारात निकलने का वक्त था। वहीं 2 बजे के आसपास विकी की पगड़ी पहनाई की रस्म हुई। ढोल की थाप पर विकी को पगड़ी पहनाई गई। जानकारी के अनुसार विकी ने शादी के लिए पिंक कलर की शेरवानी पहनी थी और घोड़े के बजाय विंटेज कार से बारातियों के साथ घूमे। 3:30 बजे से लेकर 3:45 तक फेरों का मुहूर्त था। इसके बाद शादी की बाकी रस्में करीब 5:15 तक चलीं।
विकी और कटरीना के फैन्स अब दूल्हा-दुलहन की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं। फोन और पिक्चर बैन होने की वजह से शादी की कोई भी रस्म की तस्वीरें बाहर नहीं आ सकी। शादी के बाद सेलिब्रेशन जारी रहेगा। खबर है कि विकी और कटरीना के फोर्ट में 12 दिसंबर तक रुकेंगे।
जानकारी के अनुसार अर्जुन कपूर फोर्ट में पहुंच चुके हैं। वहीं आलिया भट्ट, सारा अली खान और अक्षय कुमार डिनर और आफ्टर पार्टी के समय पहुंचेंगे। कनिका कपूर दोपहर में पहुंच चुकी हैं। शादी में पंजाबी गानों पर जमकर धमाल होगा। हालांकि विकी और कटरीना ने अपने रिलेशन को छिपाने की काफी कोशिश की थी लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
कई बार लोगों ने कटरीना को विकी की टीशर्ट पहने तो कभी तस्वीरों में नोटिस किया। दोनों की शादी की खबरें भी लंबे समय से ही सुर्खियों में थीं लेकिन दोनों लगातार इससे इनकार कर रहे थे और अब 6 दिसंबर को दोनों परिवार के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट पहुंचे।
बता दें कि 7 दिसंबर से उनकी शादी के सेलिब्रेशंस चल रहे हैं। पहले मेहंदी, हल्दी फिर संगीत के बाद 9 दिसंबर को कटरीना कैफ मिसेज कौशल बन चुकी हैं। शादी के बाद पूल साइड पार्टी होने की खबर है और आफ्टर पार्टी में खूब धूम धड़ाका होगा।
बताया जा रहा है कि विकी-कटरीना अभी 12 दिसंबर तक राजस्थान में ही रुकेंगे। इसके बाद मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को रिसेप्शन देंगे।
कटरीना और विकी के गेस्ट आसपास के लग्जरी होटल्स में भी रुके थे। मेहमानों के पहुंचने पर वेलकम नोट में सभी गेस्ट्स से अपील की गई थी कि वेडिंग वेन्यू पर मोबाइल फोन लेकर न आएं बल्कि इन्हें अपने कमरों में छोड़कर आएं।
सभी से दरख्वास्त की गई थी कि सोशल मीडिया पर किसी भी रस्म की तस्वीरें पोस्ट न करें। इस बीच नेहा धूपिया के कुछ पोस्ट नजर आए हालांकि ये शादी की किसी रस्म से जुड़े नहीं थे। नेहा धूपिया, मिनी माथुर, कबीर खान 7 तारीख को राजस्थान पहुंच गए थे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…