Mrs.कौशल बनने से पहले कैटरीना कैफ ने लिया इन सितारों से अपनी दुश्मनी का बदला, नहीं दिया शादी का न्योता

0
480

बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस एक से एक बढ़कर टैलेंटेड और खूबसूरत अदाओं के लिए मशहूर है। और उन्हीं एक्टर्स में से एक है कैटरीना कैफ।  9 दिसंबर के दिन अभिनेता विक्की कौशल के साथ उन्होंने सात फेरे ले लिए हैं। जैसा कि आपको पता ही है दोनों की शादी राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में हुई थी। 

इस शादी में वैसे तो 120 मेहमान शामिल होने थे। लेकिन कई ऐसे भी एक्टर्स है जो इस  शादी का हिस्सा नहीं बने।  कैटरीना कैफ ने इन सेलिब्रिटी को शादी में शामिल होने का न्योता ही नहीं भेजा।  इसका कारण हम आपको बताएंगे देखें कौन है वो।

Mrs.कौशल बनने से पहले कैटरीना कैफ ने लिया इन सितारों से अपनी दुश्मनी का बदला, नहीं दिया शादी का न्योता

दीपिका पादुकोण
सबसे पहला नाम इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का था। , जिन्हें कटरीना कैफ ने अपनी शादी में नहीं बुलाया है।  रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहीं दीपिका को अभिनेता ने कटरीना कैफ की वजह से ही धोखा दिया था। उस समय से ही इन दोनों के बीच अनबन चलती आ रही है।

Mrs.कौशल बनने से पहले कैटरीना कैफ ने लिया इन सितारों से अपनी दुश्मनी का बदला, नहीं दिया शादी का न्योता


प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा को भी कटरीना कैफ ने शादी का न्योता नहीं भेजा है। इसमें भी रणबीर कपूर की वजह से कटरीना और प्रियंका के बीच शुरू हुई कोल्ड वॉर आज भी जारी है।

Mrs.कौशल बनने से पहले कैटरीना कैफ ने लिया इन सितारों से अपनी दुश्मनी का बदला, नहीं दिया शादी का न्योता

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ एक समय एक दूसरे के साथ अच्छे रिलेशनशिप में थे। हालांकि बाद में रणबीर कपूर ने कटरीना से ब्रेकअप करने के बाद आलिया भट्ट को डेट करना शुरू किया। यही वजह है कि कटरीना अपनी शादी में पुरानी यादों को याद नहीं करना चाहती है।

Mrs.कौशल बनने से पहले कैटरीना कैफ ने लिया इन सितारों से अपनी दुश्मनी का बदला, नहीं दिया शादी का न्योता


सलमान खान
सलमान खान भी कटरीना कैफ के लिंकअप्स की लिस्ट में शामिल रहे हैं। सलमान खान को भी शादी का न्योता नहीं मिला है। वजह यही रही कि एक समय पर वह दोनो रिलेशनशिप में थे।

Mrs.कौशल बनने से पहले कैटरीना कैफ ने लिया इन सितारों से अपनी दुश्मनी का बदला, नहीं दिया शादी का न्योता

शाहरुख खान
आपको बता दे कि  ‘जब है जान जान’ फिल्म में शाहरुख खान ने कटरीना कैफ के साथ जबरदस्ती किस्सिंग सीन डलवाया था। जब यह बात कटरीना को पता चली तो काफी नाराज हुई थीं। शाहरुख को शादी में ना बुलाने का शायद ये एक कारण भी हो सकता है।

Mrs.कौशल बनने से पहले कैटरीना कैफ ने लिया इन सितारों से अपनी दुश्मनी का बदला, नहीं दिया शादी का न्योता

जॉन अब्राहम
एक समय खबरें थी कि जॉन अब्राहम ने कटरीना कैफ को एक फिल्म से निकलवा दिया था। तब से लेकर अब तक कटरीना और जॉन के बीच कोल्ड वॉर जारी है। यही वजह है कि कटरीना ने जॉन को भी शादी का न्योता नहीं भेजा है।

Mrs.कौशल बनने से पहले कैटरीना कैफ ने लिया इन सितारों से अपनी दुश्मनी का बदला, नहीं दिया शादी का न्योता