Haj Yatra 2022: हज यात्रा के लिए हरियाणा में शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, जानें अंतिम तिथि और नियम

0
496

हरियाणा राज्य हज कमेटी ने ‘हज-2022’ के लिए 31 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के कार्यकारी अधिकारी सुभानदीन भट्टी ने बताया कि ‘हज-2022’ के लिए जो व्यक्ति प्रशिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वे 20 दिसंबर तक हज कमेटी की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक के विरूद्घ कोई भी फौजदारी मुकद्दमा लंबित न हो, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हों, पहले से हज-यात्रा की हो, मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ हो, कंप्यूटर का ज्ञान हो।

Haj Yatra 2022: हज यात्रा के लिए हरियाणा में शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, जानें अंतिम तिथि और नियम

उन्होंने बताया कि जो सरकारी कर्मचारी व अधिकारी हज सहायक, हज ऑफिसर व खादीम-उल-हुज्जाज के तौर पर सऊदी अरब जा चुके हैं, वे भी प्रशिक्षण के लिए योग्य होंगे। उन्होंने बताया कि हज कमेटी इंडिया मुंबई द्वारा तय सेवा शर्तों के अनुसार राज्य हज कमेटी प्रशिक्षण के लिए चयन करेगी।

Haj Yatra 2022: हज यात्रा के लिए हरियाणा में शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, जानें अंतिम तिथि और नियम