HomePress Release250 लोगो से मुलाकात कर किया उनकी समस्याओं का समाधान, ऐसे है...

250 लोगो से मुलाकात कर किया उनकी समस्याओं का समाधान, ऐसे है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, लगाते है जनता दरबार

Published on

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर  लाल ने कहा कि सोनीपत-पलवल ओरबिटल रेलवे कोरिडोर पर  झज्जर जिले के आसौदा गांव में टू-टियर रेलवे स्टेशन बनाए जाने के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। इसके बनने से भिवानी-रोहतक से मानेसर-पलवल की ओर जाने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को लाभ होगा।

मुख्यमंत्री गुरुवार को अपने चंडीगढ़ आवास पर जनता दरबार के दौरान गांव आसौदा के ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांग का समाधान करते हुए बोल रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 21 प्रतिनिधिमंडलों के करीब 250 लोगों से मुलाकात कर, उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

250 लोगो से मुलाकात कर किया उनकी समस्याओं का समाधान, ऐसे है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, लगाते है जनता दरबार

मुख्यमंत्री ने बेलर मशीन संचालक एवं समस्त हरियाणा फसल अवशेष प्रबंधन कमेटी के प्रतिनिधिमंडल को आश्वसत किया कि पराली का उचित प्रबंधन के उद्देश्य से अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी ऐसी व्यवस्था बनाने की दिशा में काम करेगी ताकि किसान खेत में पराली न जलाकर उसे कटवाने ( बेलिंग) के लिए आगे आएंगे।

250 लोगो से मुलाकात कर किया उनकी समस्याओं का समाधान, ऐसे है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, लगाते है जनता दरबार

इस समय पराली प्रबंधन में जुड़े बेलरस को ज्यादा लाभ नही हो रहा है। आगामी योजना के तहत कोशिश की जाएगी कि बेलर और किसान संगठन मिलकर काम करें और पराली का उचित प्रबंधन करें। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने अम्बेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन की समस्या का समाधान करते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वसत किया कि हरियाणा के अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृति जल्द जारी कर दी जाएगी।

250 लोगो से मुलाकात कर किया उनकी समस्याओं का समाधान, ऐसे है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, लगाते है जनता दरबार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता दरबार के दौरान अर्जुन सिंह कादियान द्वारा लिखित और रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित लैंड ऑफ द गॉड्स-द स्टोरी ऑफ हरियाणा का विमोचन किया और प्रतिभाशाली लेखक को बधाई दी। इसी प्रकार उन्होंने हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा की पत्रिका संविधान पिछड़ा वर्ग का उत्थान, मानवता का कल्याण का भी विमोचन किया।

मोरनी क्षेत्र का होगा और विकास

मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने मोरनी क्षेत्र से आए प्रतिनिधिमंडल की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मोरनी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने टिकर हिल से मीरपुर की ओर जाने वाली सड़क की 3.5 किलोमीटर की प्रशासनिक अप्रूवल को बढ़ाकर 6.5 किलोमीटर तक बढ़ाने की मांग को तुरंत पूरा करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। यह सड़क बनने के बाद टिकर हिल से रायपुरानी तक की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी और यहां के निवासियों का आने जाने में लगने वाला समय भी बचेगा।

250 लोगो से मुलाकात कर किया उनकी समस्याओं का समाधान, ऐसे है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, लगाते है जनता दरबार

आढ़तियों के लाइसेंस की प्रक्रिया को बनाया जाए सरल

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से आढ़तियों को जारी किए जाने वाले लाइसेंस की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए, ताकि विवाद की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने कहा कि मंडियों में दुकान मालिकों व किरायेदारों के ज्वाइंट लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पर विचार करना चाहिए। इसी दौरान आल हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कमेटी बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

250 लोगो से मुलाकात कर किया उनकी समस्याओं का समाधान, ऐसे है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, लगाते है जनता दरबार

रिकॉर्ड होल्डर दो बालिकाओं को दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता दरबार के दौरान दो रिकॉर्ड होल्डर बालिकाओं साहिबा और वैष्णवी से स्नेहपूर्वक  मुलाकात की। दोनों बालिकाओं ने अपनी खेल विधा को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया।  मुख्यमंत्री ने उनके कौशल की सराहना करते हुए दोनों को आशीर्वाद और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इसके अलावा  मुख्यमंत्री ने मिलने पहुंचे लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके उचित समाधान के लिए निर्देश दिए ।

250 लोगो से मुलाकात कर किया उनकी समस्याओं का समाधान, ऐसे है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, लगाते है जनता दरबार

इस दौरान मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, एसीएस देवेंद्र सिंह, एसीएस  सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़, मुख्यमंत्री के ओएसडी  भूपेश्वर दयाल व कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

250 लोगो से मुलाकात कर किया उनकी समस्याओं का समाधान, ऐसे है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, लगाते है जनता दरबार

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...