हरियाणा सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए, उठाया यह ख़ास कदम

0
252

कोरोना वायरस महामारी से सिर्फ आर्थिक गतिविधियां ही नहीं शैक्षणिक राहों पर भी कांटे फैलाये हैं | शिक्षा दूर से रहें विद्यार्थी इसलिए ऑनलाइन क्लासेस हुई | हरियाणा सरकार ने इस महामारी के दौरान ‘मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम’ के तहत स्कूली विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए और अहम कदम उठाया है। मनोहर सरकार ने ‘रिलायंस जियो टीवी’ के साथ इसके लिए करार किया है। हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया है कि ‘ जियो टीवी’ के साथ किए करार के तहत एजुसेट के चारों चैनल अब जियो के प्लेटफार्म पर नि:शुल्क उपलब्ध होंगे।

हरियाणा सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए, उठाया यह ख़ास कदम

शिक्षा इंसान को असली इंसान बनाती है | महामारी के इस दौर में सभी राज्य सरकारें शिक्षा के लिए अपने स्तर पर कदम उठा रही हैं | हरियाणा सरकार की इस नई पहल से विद्यार्थी टीवी, लैपटॉप, डेस्कटॉप, टेबलेट व मोबाइल के माध्यम से एजुसेट के चारों चैनल देख सकेंगे। टीवी पर प्रसारित की गई सामग्री एक सप्ताह तक उपलब्ध रहेगी, जिससे विद्यार्थी अपनी सुविधा एवं समय के अनुसार इसको देख सकते हैं|

हरियाणा सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए, उठाया यह ख़ास कदम

महाविद्यलय और विवि के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी कल हरियाणा सरकार द्वारा रद्द कर दी गई हैं | इंतज़ार था तो स्कूली बच्चों के लिए इसलिए शिक्षा में कोई रूकावट न आए सरकार ने यह फैसला लिया | शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार के इस कदम से प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड के अलावा अन्य बोर्डों से पढ़ाई करने वाले हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के करीब 52 लाख विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। 

आपको बता दें कि प्रदेश में जियो के करीब 94 लाख उपभोक्ता हैं, जिससे राज्य के ज़्यादातर लोगों की जियो टीवी तक पहुंच आसान है। जो विद्यार्थी जेईई व नीट की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए अलग से शैक्षणिक सामग्री प्रसारित की जाती है। ‘मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम’ ने कोविड-19 की प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हर विद्यार्थी तक आवश्यक शिक्षा पहुंचाने का कार्य किया है। दूरवर्ती शिक्षा का आरंभ 15 अप्रैल 2020 से हुआ था, जो निरंतर जारी है।

Written By – Om Sethi