जब जैकलिन ने फॉर्महाउस पर कई रातें सलमान खान के साथ गुजारी थीं

When Jacqueline spent many nights with Salman Khan at the farmhouse

0
3173
 जब जैकलिन ने फॉर्महाउस पर कई रातें सलमान खान के साथ गुजारी थीं

बॉलीवुड की अभिनेत्री जैकलिन इन दिनों काफी चर्चा में है। इसके पीछे कि जो वजह है वह कुछ खास अच्छी नहीं है। 200 करोड़ रुपए के मामले में जैकलिन को जांच का हिस्सा बनाया गया है, वह संदिग्ध है। ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर को 200 करोड़ रूपये के रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया था। जब इस मामले की जांच की गई तो उसमें पाया गया कि सुकेश के जैकलिन के साथ भी रिश्ते हैं।

वह जैकलिन पर काफी पैसा खर्च कर चुके हैं। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में है। जैकलिन को वह महंगे-महंगे गिफ्ट दे चुके हैं। इससे सुकेश और जैकलिन के रिश्ते उजागर हुए हैं।

जब जैकलिन ने फॉर्महाउस पर कई रातें सलमान खान के साथ गुजारी थीं

जैकलिन के अलावा सुकेश नोरा फतेही को भी महंगे-महंगे का गिफ्ट दे चुका है। जिसमें बीएमडब्ल्यू गाड़ी और आईफोन देने की बात कही गई है।

जब जैकलिन ने फॉर्महाउस पर कई रातें सलमान खान के साथ गुजारी थीं

जैसे ही यह खबर आई कि सुकेश ने जैकलिन को करोड़ों रुपए के तोहफे दिए हैं। तो लोगों ने जैकलिन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्होंने सुकेश को अय्याश तो जैकलिन के बारे में भी काफी कुछ कहा।

जब जैकलिन ने फॉर्महाउस पर कई रातें सलमान खान के साथ गुजारी थीं

जैकलिन की सुकेश चंद्रशेखर के साथ एक रोमांटिक सेल्फी भी वायरल हो चुकी है। इसके बाद लोगों ने कहा कि सुकेश जैकलिन को पैसे यूं ही नहीं दे रहा था। बल्कि जैकलिन से वह बहुत कुछ ले भी रहा था।

जब जैकलिन ने फॉर्महाउस पर कई रातें सलमान खान के साथ गुजारी थीं

बॉलीवुड की यह खूबसूरत अभिनेत्री महामारी के उस समय में भी काफी चर्चा में आई थी जब वह सलमान खान के फार्म हाउस पर कई दिन और कई रातें सलमान खान के साथ रही थी। इस दौरान जैकलिन की काफी फोटो और वीडियो भी वायरल हो गयी थी।

जब जैकलिन ने फॉर्महाउस पर कई रातें सलमान खान के साथ गुजारी थीं

उस समय फार्म हाउस पर जैकलिन और सलमान खान के अलावा कोई और मौजूद नहीं था। दोनों ने काफी समय साथ बिताया था। कुछ लोगों ने जैकलिन पर काफी ताने कसे थे। लोगों ने यहां तक कह दिया था कि सलमान खान जैकलिन को भी नहीं छोड़ने वाले है।