पूरी तरह से बर्बाद हो चुके चीन के अर्थव्यवस्था के झूठ का हुआ खुलासा

0
271

कोरोना वायरस के महामारी के चलते चीन ने लॉकडाउन कर दिया था इसके बाद से खबर आ रही थी कि चीनी में उद्योग धंधों ने काम करना शुरू कर दिया है, और चीन सरकार के अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गई है. चीन की विकास दर (GDP)भी फिर से बढ़ने लगा है।लेकिन चीन सरकार के उस रिपोर्ट को गलत बताते हुए एक संस्था ने कहा है, कि चीन सरकार झूठ बोल रही है ।

चाइना में आया आर्थिक मंदी

चीन की अर्थव्यवस्था पर निगाह रखने वाली संस्था चाइना बिग बुक ने अपने हाल ही जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार किया है,और कहा है कि चीन की आर्थिक अर्थव्यवस्था बहुत ही खराब है। चीन कोरोनावायरस के कारण भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उसका रिटेल सेक्टर भी प्रभावित हुआ है और चीन का मैन्युफैक्चर और सेवा क्षेत्र तो 2008 के आर्थिक मंदी से भी ज्यादा खराब स्थिति में है, और उसका जीडीपी (GDP) इस वित्तीय वर्ष के पहले तिमाही में 6.8 फ़ीसदी तक लुढ़क गया है।

पूरी तरह से बर्बाद हो चुके चीन के अर्थव्यवस्था के झूठ का हुआ खुलासा

चाइना बिग बुक के सीईओ लीलैंड मिलर ने कहा है कि, हमें चीन के कंपनियों और उद्योगों से जो आंकड़े प्राप्त हुए उसे साफ झलक रहा है, कि चीन में उत्पादन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा है कि चीनी सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े और कंपनियों के आंकड़े में बहुत ज्यादा अंतर है। मिलर ने यह भी कहा है कि मीडिया द्वारा दिखाये जा रहा है रिपोर्ट और हकीकत के बीच काफी जमीन आसमान का अंतर है।

पूरी तरह से बर्बाद हो चुके चीन के अर्थव्यवस्था के झूठ का हुआ खुलासा

गौरतलब है कि चीन के वुहान ने कोरोना वायरस के चलते सबसे पहले लॉकडाउन घोषित किया था । उसके बाद बाकी के देशों ने भी लॉकडाउन लगाया था। चीन लॉक डाउन करने वाला पहला देश तथा खोलने वाला भी दुनिया का पहला देश है। कुछ समय पहले चीन सरकार ने कहा था कि हमारे देश से कोरोना खत्म हो गया है। इसके बाद इस देश में अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है और सभी क्षेत्र में उत्पादन होने लगा है। इसके बाद ही इस संस्था ने रिपोर्ट तैयार किया और झूठ का पर्दाफाश किया।

Written by – Ankit Kunwar