लॉकडाउन में पिता रोज करता था दुष्कर्म,गर्भपात के लिए जबरदस्ती देता था दवाई’दर्द में बेटी’

0
542

देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आपने कई प्रकार की घटनाएं सुननी है उनमें से कुछ होंगी दर्द भरी और कुछ होंगी अनोखी घटनाएं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी और इंसान के रूप में दिखने वाले इस हैवान के लिए आप भी दांत मसल कर अपना क्रोध दिखाएंगे।

लॉकडाउन में पिता रोज करता था दुष्कर्म,गर्भपात के लिए जबरदस्ती देता था दवाई'दर्द में बेटी'

एक पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ अकेले रहता था शराब के नशे में रोज उसकी अपनी बेटी पर नियत खराब हो जाती थी हालांकि जब लॉक डाउन नहीं लगा था तो ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद बाप की नियत बेटी पर खराब होती दिखाई दी ।

रिश्तो को तार-तार करने वाली यह घटना सुनकर हर किसी का कलेजा बाहर आ गया लोगों को यकीन ही नहीं हुआ एक बात भला कैसे अपनी बेटी के साथ फ्री दुष्कर्म कर सकता है यह घिनौना काम उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में हुआ है जहां एक नाबालिग बेटी ने अपने पिता पर आरोप लगाया है कि उसने 2 महीने के लॉकडाउन में हर रोज उसके साथ गलत काम किया है।

लॉकडाउन में पिता रोज करता था दुष्कर्म,गर्भपात के लिए जबरदस्ती देता था दवाई'दर्द में बेटी'

दुष्ट पिता की रोज-रोज की व्यक्तियों से बेटी तंग आ गई जैसे ही उसके सब्र की सीमा का बांध टूटा वह नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंच गई और पुलिस में रिपोर्ट लिखा आते वक्त उसने बताया कि उसका पिता गर्भवती ना होने की गोलियां भी उसे अक्सर खिलाया करता था और उसके साथ दुष्कर्म किया।

बेटी के साथ दुष्कर्म करने से पहले पिता हमेशा नशा करके आता था और नशे में चूर होकर अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार करता था । इस पिता ने बाप और बेटी के रिश्ते पर लांछन लगा दिया है ऐसे में आसपास के लोगों में इसके प्रति गुस्सा लाजमी है।

बेटी के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद पिता को तुरंत गिरफ्तार किया गया । रिपोर्ट की मानें तो पिता को शराब की लत थी इसी कारण उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था आरोपी की तीन बेटियां और एक बेटा है पत्नी ने जब घर छोड़ा तो अपने साथ दो बेटियों और एक बेटे को ले गई थी लेकिन अन्य बेटी यानी कि जिसके साथ यह दुष्कर्म हुआ उस बेटी को उस हैवान के पास छोड़ दिया। इस मामले को सुन पीड़िता की मां भी थाने आ पहुंची और जमकर हंगामा किया ।

लॉकडाउन में पिता रोज करता था दुष्कर्म,गर्भपात के लिए जबरदस्ती देता था दवाई'दर्द में बेटी'

नाबालिक बेटी की शिकायत के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट दुष्कर्म और गर्भपात कराने की विभिन्न धाराओं के साथ आरोपी पिता पर मुकदमा दर्ज किया है इसके साथ ही लड़की का मेडिकल टेस्ट हुआ पकड़े जाने पर आरोपी पिता खुद को बेकसूर बताता रहा लेकिन पुलिस द्वारा फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की ।

इसकी घिनौनी हरकत को करने के बाद स्थानीय निवासियों आक्रोश भी देखने को मिला । लेकिन यह बात बेहद गलत है जब एक बाप अपनी ही बेटी को गंदी नजर से देखें या तो वो बाप नहीं या फिर बाप के रूप में हैवान ही होगा । लेकिन प्रशासन ने इस मामले पर कार्यवाही तो कर ली है लेकिन इस इंसान के चेहरे के पीछे छुपे हैवान को कड़ी सजा देनी चाहिए ताकि आगे ऐसे कर्म करने से पहले हर व्यक्ति की रूह कांप जाए ।

लॉकडाउन में पिता रोज करता था दुष्कर्म,गर्भपात के लिए जबरदस्ती देता था दवाई’दर्द में बेटी’