हरियाणा में जल्द खुलने जा रहे है Toll plaza , महंगा होगा टोल टैक्स, जानिए क्या है नए रेट

0
708

जैसा कि आपको पता ही है कि पिछले 1 साल से किसान आंदोलन के कारण सब कुछ बंद था। हर हाईवे ब्लॉक हुआ हुआ था। जिसकी वजह से टोल प्लाजा भी बंद थे। अब किसानों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है। जिस वजह से सारे हाईवे खुल गए हैं। और अब टोल प्लाजा भी खुलने जा रहे हैं।

बस ताड़ा टोल प्लाजा पर टोल की साफ सफाई कराई जा रही है। सभी हाईवे दुरुस्त कराए जा रहे हैं। टोल प्लाजा के सभी बूथों पर कंप्यूटर सिस्टम ऑन कर दिए गए हैं। कर्मचारी तैनात हो चुके हैं। टोल प्लाजा शुरू होते ही अब यात्रियों को नए शुल्क देने होंगे।

हरियाणा में जल्द खुलने जा रहे है Toll plaza , महंगा होगा टोल टैक्स, जानिए क्या है नए रेट

आपको बता दें कि 5 दिसंबर 2020 को एनएचएआई के टोल ऑपरेट करने वाली  कंपनी सोमा रोडीज को टर्मिनेट कर दिया गया था। इसके बाद अब हाईवे की अथॉरिटी ने टोल वसूली का जिम्मा ईगल कंपनी को दिया है। लेकिन 25 दिसंबर को टोल फ्री होने की वजह से टोल चालू नहीं हो पाया।

बसताड़ा टोल के लिए एनएचआई ने यह अनुबंध पार्क इंडिया के साथ किया है 3 दिसंबर 2021 से पाथ इंडिया का अनुबंध शुरू है। आने वाले एक-दो दिनों में टोल प्लाजा बढ़ी हुई कीमतों के साथ चालू हो जाएगा।

हरियाणा में जल्द खुलने जा रहे है Toll plaza , महंगा होगा टोल टैक्स, जानिए क्या है नए रेट

अगर बात करें टोल प्लाजा उससे मिले आंकड़ों की तो उसके अनुसार बस ताड़ा टोल प्लाजा से रोजाना 30 से 35 छोटे वाहन गुजरते हैं।इसमें कार व जीप जैसे वाहन शामिल हैं । रोजाना 8 से 10 हजार बड़े और भारी वाहन गुजरते हैं। टोल फ्री होने से पहले बस ताड़ा टोल से सरकार को प्रतिदिन करीब 70 लाख का राजस्व मिल रहा था। 25 दिसंबर 2020 से टोल फ्री चल रहा है। जिससे 2 अरब 41 करोड़ से अधिक की हानि हुई है।

एनएचएआई के अधिकारी भानुप्रताप ने बताया कि टोल की व्यवस्था पूरी तरह से तैयार है, NHAI के निर्देश मिलते ही टोल टैक्स लेना शुरू कर देंगे। सोमा रोडीज के टर्मिनेशन के बाद पाथ इंडिया के साथ अनुबंध किया गया है। ऐसे आसार है कि आने वाले कुछ दिनों में हरियाणा के अधिकतर टोल प्लाजा खुल जाएंगे।

हरियाणा में जल्द खुलने जा रहे है Toll plaza , महंगा होगा टोल टैक्स, जानिए क्या है नए रेट

पाथ इंडिया से जो सूचना मिली है उसे पता चला है कि 3 दिसंबर से टोल का जिम्मा पाथ इंडिया को मिला है। बूथों  पर कर्मचारियों भी नियुक्त किए जा चुके हैं। किसानों की सहमति और अथॉरिटी के निर्देश के अनुसार टोल प्लाजा शुरू कर दिया जाएगा। अब हम आपको बता दें कि तो भुगतान में रिटर्न यात्रा की छूट का मासिक भुगतान की और सुविधा केवल फास्टैग वाले वाहनों को ही मिलेगा। नगद टोल वालों को प्रत्येक क्रॉसिंग पर पूरा ध्यान भुगतान करना पड़ेगा।

जानिए टोल का रेट

कार, जीप, वैन 125 रुपये – 190 रुपये – 3 हजार 760 रुपये
एलसीवी, मिनी बस 220 रुपये – 330 रुपये – 6 हजार 80 रुपये
ट्रक जैसे टू एक्सल वाहन 440 रुपये – 660 रुपये – 13 हजार 165 रुपये
बहुधुरिय वाहन 705 रुपये – 1060 रुपये – 21 हजार 155 रुपये

हरियाणा में जल्द खुलने जा रहे है Toll plaza , महंगा होगा टोल टैक्स, जानिए क्या है नए रेट