पीएम की सुरक्षा में तैनात जवान निकला हैवान, पत्नी और साली को पीटा, कहा- कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता मेरा

0
564

हरियाणा के हिसार जिले से पति द्वारा पत्नी व साली के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना सामने आई है। पीड़िता ने लाड़वा निवासी संजय के खिलाफ आजाद नगर थाना में मामला दर्ज करवाया है। आरोपी पति CRPF का जवान है और फिलहाल पीएम मोदी के स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड के तौर पर नियुक्त है। इसी बात की वह पत्नी सीमा को धमकी देता है। आजाद नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने बताया कि 11 साल पहले लाड़वा निवासी संजय के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद एक बेटी प्रिंसी पैदा हुई। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे।

पीएम की सुरक्षा में तैनात जवान निकला हैवान, पत्नी और साली को पीटा, कहा- कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता मेरा

मनमुटाव के कारण वह दोनों अलग हो गए थे और अब कोर्ट में उनका तलाक का मुकदमा चल रहा है। उसने पति से खर्चा लेने के लिए कोर्ट केस दायर किया हुआ है जबकि उसके पति संजय ने तलाक का केस डाला हुआ है।

पीएम की सुरक्षा में तैनात जवान निकला हैवान, पत्नी और साली को पीटा, कहा- कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता मेरा

सीमा ने बताया कि शुक्रवार सुबह संजय, ससुर रोशनलाल व उनके रिश्तेदार राजबीर व सुंदर जबरदस्ती उनके घर आ गए। बातचीत के लिए मना करने पर अन्य लोग तो उसके घर से चले गए लेकिन संजय नहीं गया। वह वहीं पर रुका रहा।

साली आई मदद के लिए तो उसे भी पीटा

पीएम की सुरक्षा में तैनात जवान निकला हैवान, पत्नी और साली को पीटा, कहा- कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता मेरा

कुछ देर बाद संजय ने उसको जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश की और पकड़कर गली में खींचा। जब उसकी बहन कविता ने महिला की मदद करने की कोशिश की तो संजय ने उसके साथ भी मारपीट की।

महिला ने बताया कि संजय ने उसे धमकी दी है कि वह पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात है इसलिए कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उसने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी है।