गरीब बच्चों को बांट रही थीं 500 के नोट, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रोने लगी नेहा कक्कड़, वीडियो हुआ वायरल

500 notes were distributed to poor children, then something happened Neha Kakkar started crying, and the video went viral

0
1165
 गरीब बच्चों को बांट रही थीं 500 के नोट, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रोने लगी नेहा कक्कड़, वीडियो हुआ वायरल

नेहा कक्कड़ को तो आप सभी जानते ही होंगे। वह एक मशहूर सिंगर हैं। जिनके गाने काफी हिट होते रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी काफी सारी वीडियोस और पोस्ट सोशल मीडिया पर दिखाई देती रहती हैं। और अगर वह एक्टिव नहीं होती तो उनकी वीडियो वायरल होने लग जाते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक्ट्रेस रोती हुई नजर आए हैं यह वीडियो देखकर फैंस काफी परेशान हो गए।

बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ का एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत ज्यादा और तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कार में बैठ कर रोती हुई नजर आ रही है । यह वीडियो 1 रेस्तरां का है।

गरीब बच्चों को बांट रही थीं 500 के नोट, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रोने लगी नेहा कक्कड़, वीडियो हुआ वायरल

जिससे एक्ट्रेस खाना खाकर बाहर आई थी। जब वह अपनी कार में बैठकर निकल रही थी,  तो अचानक से वहां कुछ बच्चे आ गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।

गरीब बच्चों को बांट रही थीं 500 के नोट, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रोने लगी नेहा कक्कड़, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चे गायिका से रुपए मांग रहे थे। तभी वहां पर गार्ड आ गया। गार्ड  ने बच्चों को हटाने की कोशिश की तभी वहां पर चिल्लम चिल्ली मच गई ।

देखें विडीओ :

देखते ही देखते वहां शोर-शराबा होने लगा। जिससे नेहा कक्कड़ की आंखों से आंसू निकल पड़े। इसे साफ पता चल रहा है कि नेहा कक्कड़ काफी घबरा गई थी। और कार की विंडो की तरफ से पीठ करके बैठ गई थी।

गरीब बच्चों को बांट रही थीं 500 के नोट, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रोने लगी नेहा कक्कड़, वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो के साथ फैंस नाराजगी जता रहे हैं कि आखिर वहां खड़े लोग यह सब तमाशा देख कैसे रहे थे। फैंस सवाल कर रहे हैं कि जो पैपराजी सेलिब्रिटी के आगे पीछे घूमती रहती हैं उसने इस वाकये के दौरान बच्चों को क्यों नहीं समझाया या हटाया।

गरीब बच्चों को बांट रही थीं 500 के नोट, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रोने लगी नेहा कक्कड़, वीडियो हुआ वायरल

वही कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये बच्चे भिखारी नहीं चोर हैं। खैर मामला चाहे जो भी हो लेकिन सिंगर नेहा कक्कड़  को रोते देख फैंस दुखी जरूर हैं ।