बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां करना चाहती थी विक्की कौशल को हासिल, कैटरीना ने मारी बाजी

0
430

कटरीना और विक्की हाल ही में पति पत्नी के रिश्ते में बढ़े हैं। दोनों ने राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में साथ फेरे लिए। दोनों ने अपने अफेयर को छिपाने की खूब कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो पाए। केवल कैटरीना ने नहीं बल्कि विक्की कौशल को पाने के लिए इन अभिनेत्रियों ने भी काफी मेहनत की थी।

ये हैं बॉलीवुड की कुछ मशहूर अभिनेत्रियां जिन्होंने की थी विक्की कौशल को पाने की कोशिश।

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां करना चाहती थी विक्की कौशल को हासिल, कैटरीना ने मारी बाजी

तापसी पन्नू

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां करना चाहती थी विक्की कौशल को हासिल, कैटरीना ने मारी बाजी

‘हसीन दिलरुबा’ की फेम एक्ट्रेस तापसी का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। फिल्म ‘मनमर्जियां’ में विक्की और तापसी ने साथ में काम किया था। शूटिंग के दौरान दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। तापसी ने तो अपनी आधी दौलत विक्की कौशल को ट्रांसफर करने का मन बना लिया था। उन्होंने तो एक टीवी शो दौरान यह तक कह दिया था कि वे विक्की से शादी करना चाहती हैं।

भूमि पेडनेकर

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां करना चाहती थी विक्की कौशल को हासिल, कैटरीना ने मारी बाजी

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भूमि पेडनेकर हैं इन्होंने भी विक्की को ऑफर दिया था लेकिन विक्की ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। बता दें कि भूमि और विक्की ने हॉरर फिल्म ‘भूत: द हॉन्टेड शिप’ में साथ काम किया था। इसमें भूमि पेडनेकर की भूमिका छोटी सी थी। लेकिन फिर भी लोगों ने इनकी एक्टिंग को खूब सराहा।

श्वेता त्रिपाठी मसन

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां करना चाहती थी विक्की कौशल को हासिल, कैटरीना ने मारी बाजी

विक्की और श्वेता की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी। फिल्म ‘मसान’ में इनकी फ्रेंडशिप साफ-साफ देखी जा सकती है। वर्ष 2015 में यह फिल्म रिलीज हुई। अपने फैंस के लिए दोनों ने कई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। जिसमें साफ दिख रहा है कि एक-दूसरे की कंपनी में वे कितने खुश हैं। बता दें कि अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने फिल्म में विक्की के साथ काम करने के लिए मोटी फीस ली थी लेकिन विक्की को देखकर उन्होंने पूरी फीस वापस कर दी।

सोनम कपूर

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां करना चाहती थी विक्की कौशल को हासिल, कैटरीना ने मारी बाजी

नंबर चार पर हैं सोनम कपूर। दोनों फिल्म संजू में साथ नजर आए थे। फिल्म में विक्की संजय दत्त के दोस्त की भूमिका निभा में थे। सोनम ने विक्की से कहा कि अगर वह उनके साथ एक फिल्म में काम करते तो उन्हें दोगुना भुगतान करते लेकिन विक्की इसके लिए तैयार नहीं है।

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां करना चाहती थी विक्की कौशल को हासिल, कैटरीना ने मारी बाजी

नंबर पांच पर है अनुष्का शर्मा अनुष्का ने भी विक्की को पाने के लिए अपने पति विराट कोहली तक को तलाक देने की सोची थी। लेकिन विक्की ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

आलिया भट्ट

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां करना चाहती थी विक्की कौशल को हासिल, कैटरीना ने मारी बाजी

नंबर छः पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं। फिल्म ‘राज़ी थॉट ऑफ सैक्रिफाइंग’ में आलिया और विक्की दोनों ने साथ में काम किया। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद आलिया विक्की से शादी करना चाहती थीं।

बनीता संधू

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां करना चाहती थी विक्की कौशल को हासिल, कैटरीना ने मारी बाजी

सातवें नंबर पर वरुण धवन की एक्ट्रेस बनीता संधू हैं। एक्ट्रेस बनिता संधू भी अपनी आने वाली फिल्म ‘उधम सिंह’ में विक्की के लिए कई हदें पार करती नजर आ रही हैं लेकिन विक्की के माता-पिता इस सब से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।

अंगिरा धर

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां करना चाहती थी विक्की कौशल को हासिल, कैटरीना ने मारी बाजी

इस लिस्ट की आखिरी एक्ट्रेस अंगिरा धर हैं। अंगिरा धर और विक्की कौशल फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ में एक साथ नजर आए। अभिनेत्री अंगिरा ने विक्की को पाने के लिए मजबूर किया था लेकिन विक्की कभी भी उसका हाथ नहीं पकड़ सका।

नोट: ध्यान दें कि उपरोक्त जानकारी विशिष्ट रिपोर्टों के आधार पर लिखी गई है।