कई बार अपनी शादी के मंडप से भाग चुकी है कैटरीना कैफ, धोखा खाने वाले दूल्हो की लिस्ट हुई लिक

    0
    278

    बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ शादी कर ली है। कैटरीना ने अपने कैरियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। कई फिल्मों में वह दुल्हन भी बनी है। उनकी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है। शादी की हर रस्म में विक्की और कैटरीना एक दूसरे के साथ पूरी तरह से जश्न में डूबे दिखाई दिए। कैटरीना पहले भी मंडप में बैठ चुकी हैं और वहां से भाग चुकी हैं।

    कैटरीना कैफ का अपनी शादी में किया गया मेहंदी लुक इंटरनेट पर मिनटों में छा गया है। उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।कैटरीना अक्सर फिल्मों में ऐसी दुल्हन का किरदार निभाती हैं जिसकी शादी होने वाली होती है, वह अपनी शादी के मंडप से ही भाग जाती है।

    कई बार अपनी शादी के मंडप से भाग चुकी है कैटरीना कैफ, धोखा खाने वाले दूल्हो की लिस्ट हुई लिक

    कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक नया कपल जोड़ा है। कैटरीना, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, पार्टनर, मैंने प्यार क्यों किया जैसी फिल्मों में दुल्हन का रोल निभा चुकी हैं। नमस्ते लंदन में कैटरीना और अक्षय कुमार की शादी होती है। इस फिल्म में एक भगोड़ी दुल्हन का किरदार निभाया था।

    कई बार अपनी शादी के मंडप से भाग चुकी है कैटरीना कैफ, धोखा खाने वाले दूल्हो की लिस्ट हुई लिक

    इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। नमस्ते लंदन सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। पार्टनर फिल्म में गोविंदा और कैटरीना कैफ के दिलों के तार जोड़ने के लिए सलमान खान ने बहुत मेहनत की थी और आखिर में उनको कामयाबी भी मिल गई। समस्या यहां पर खड़ी हो गई थी, कि कैटरीना कैफ के पिता उनकी शादी किसी ऊंचे घराने में करवाना चाहते थे।

    कई बार अपनी शादी के मंडप से भाग चुकी है कैटरीना कैफ, धोखा खाने वाले दूल्हो की लिस्ट हुई लिक

    सिंह इज किंग का हाल भी सेम है। इस फिल्म में कैटरीना ने ऐसी दुल्हन की भूमिका निभाई थी, जो अपनी ही शादी के मंडप से भाग जाती है। इस फिल्म को दर्शाकों का काफी प्यार मिला था।