Kapil Sharma की ऑन स्क्रीन पत्नी सुमोना ने बताया अपना दर्द, कहा – पिछले 10 सालों से जूझ रही हूं इस बीमारी से, अब हूं मैं चौथे स्टेज पर

0
1234
 Kapil Sharma की ऑन स्क्रीन पत्नी सुमोना ने बताया अपना दर्द, कहा – पिछले 10 सालों से जूझ रही हूं इस बीमारी से, अब हूं मैं चौथे स्टेज पर

Kapil Sharma की ऑन स्क्रीन पत्नी सुमोना ने बताया अपना दर्द, कहा – पिछले 10 सालों से जूझ रही हूं इस बीमारी से, अब हूं मैं चौथे स्टेज पर :- हमारे टेलीविजन पर बहुत सारे एंटरटेनमेंट शो आते है। जिससे लोग बहुत खुश होते हैं। मगर एक शो जो काफी समय से लोगों को एंटरटेन कर रहा है और काफी पॉपुलर भी है वह है द कपिल शर्मा शो। इस शो के हर कैरेक्टर बहुत ही दिलचस्प और मजेदार होते हैं।

सभी एक्टर्स खूब एंटरटेन करते हैं। ऐसे ही एक कलाकार हैं सुमोना चक्रवर्ती। जिन्होंने लोगों को खूब हंसाया। मगर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि वह अपनी निजी जिंदगी में किस दौर से गुजर रही है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर उन्होंने कुछ ऐसी बातें बताई, जिन्हें सुनकर हर किसी को हमदर्दी आ जाएगी।

Kapil Sharma की ऑन स्क्रीन पत्नी सुमोना ने बताया अपना दर्द, कहा – पिछले 10 सालों से जूझ रही हूं इस बीमारी से, अब हूं मैं चौथे स्टेज पर

उन्होंने बताया कि वो एंडोमेट्रियोसिस नाम कि एक बीमारी से जूझ रही हैं। उनको यह बीमारी साल 2011 में हुई थी अरबाब वे इसके चौथे स्टेज पर है। उन्होंने यह भी बताया कि वो अभी बेरोजगार भी हो गई हैं। इंस्टाग्राम पे उन्होंने लंबी नोट लिखी जिसमें उन्होंने लिखा कि काफी समय बाद उन्होंने घर पर प्रॉपर वर्कआउट किया ।

Kapil Sharma की ऑन स्क्रीन पत्नी सुमोना ने बताया अपना दर्द, कहा – पिछले 10 सालों से जूझ रही हूं इस बीमारी से, अब हूं मैं चौथे स्टेज पर

आगे उन्होंने लिखा  कि कभी कभी मै खुद को दोषी मानती हूं कि उब जाना भी एक प्रिविलेज है। वो कहती हैं कि वो बेरोजगार हैं पर फिर भी अपने परिवार और खुद को खिलाने में सक्षम हैं। यह उनके लिए प्रिविलेज है। कभी कभी मै खुद को दोषी मानती हूं जब पीएमएस की वजह से लो फील करती हूं । मेरे उस दौरान काफी मूड स्विंग होते हैं ।

Kapil Sharma की ऑन स्क्रीन पत्नी सुमोना ने बताया अपना दर्द, कहा – पिछले 10 सालों से जूझ रही हूं इस बीमारी से, अब हूं मैं चौथे स्टेज पर

इसके बाद नोट में कलाकार अपनी बीमारी के बारे में भी बताती है । वो बताती हैं की वे इस बीमारी चौथे स्टेज पर हैं । अच्छा खान पान, नियमित व्यायाम , और तनाव ना लेने की वजह से ही वे इस बीमारी के बाद भी स्वस्थ हैं। सुमोना ने अपनी इस पोस्ट में लोगों को यह भी बताया कि ग्लैमर कि दुनिया में हारने वाले सेलेब्स भी आम आदमी की तरह कई मुसीबतों का सामना करते हैं।

Kapil Sharma की ऑन स्क्रीन पत्नी सुमोना ने बताया अपना दर्द, कहा – पिछले 10 सालों से जूझ रही हूं इस बीमारी से, अब हूं मैं चौथे स्टेज पर

उन्होंने आगे बताया कि अपनी निजी जीवन के बारे में खुलकर बात करना उनके लिए आसान नहीं था। पर यह पोस्ट इसलिए जरूरी था ताकि इससे लोगों को प्रेरणा मिल सके।

Kapil Sharma की ऑन स्क्रीन पत्नी सुमोना ने बताया अपना दर्द, कहा – पिछले 10 सालों से जूझ रही हूं इस बीमारी से, अब हूं मैं चौथे स्टेज पर

सुमोना ने आगे लिखा कि अगर किसी चीज से लोगों को खुशी मिलती है तो उसमें हर्ज ही क्या है।