किसान आंदोलन का दूसरा पहलू: 5 पेट्रोल पंप मालिकों को 7.5 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

0
431

जैसा कि आप सभी को पिछले करीब 1 साल किसान आंदोलन चला था। जिस वजह से बहुत सारे दिल्ली के बॉर्डर बंद हो गए थे। वहां के आसपास की जगह, दुकाने व पेट्रोल पंप भी बंद हो गए थे। अब जब किसान आंदोलन खत्म हो गया है तो उनकी मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है। ऐसे में मालिकों को बहुत नुकसान पहुंचा है इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं।

किसान आंदोलन शुरू होने के बाद उसके आसपास के पेट्रोल पंप पूरी तरीके से बंद हो चुके थे। अब किसान आंदोलन खत्म हुआ है। तो इन सभी पेट्रोल पंपों की खुलने की तैयारी चल रही है। इनकी मरम्मत शुरू हो चुकी है और कहा जा रहा हैआभी इसमें एक हफ्ते तक का समय लग जायेगा।

किसान आंदोलन का दूसरा पहलू: 5 पेट्रोल पंप मालिकों को 7.5 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

इनके मैनेजर के अनुसार पेट्रोल पंप मालिकों को एक साल में करीब 1.5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। ऐसे में देखा जाए तो 5 पेट्रोल पंप के मालिकों को 7.5 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ है।

टिकरी बॉर्डर पर एक पेट्रोल पंप के मैनेजर दर्शन सिंह ने बताया कि इस समय का बहुत समय से इंतजार था। आज किसानों के बाद पेट्रोल पंप के मेंटेनेंस का काम शुरू हो चुका है। लगातार 1 साल तक मशीनें बंद रहने की वजह से इन पर बहुत खर्चा आएगा।

किसान आंदोलन का दूसरा पहलू: 5 पेट्रोल पंप मालिकों को 7.5 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

इसके साथ ही वाईफाई सिस्टम, साफ-सफाई के अलावा बिजली कनेक्शन के भी कई काम करवाने हैं। 1 साल में सभी पेट्रोल पंपों का हुलिया बदल चुका है। देखने में ऐसा  लगता है नहीं कि यहां कभी 24 घंटे पंप चालू हुआ करता था।

इन सभी पेट्रोल पंप के बंद होते ही स्टाफ भी यहां से चला गया। सभी कहीं ना कहीं नौकरी कर रहे थे। कुछ स्टाफ है जो फिलहाल आ पाएगा। अब स्टाफ को ढूंढने में भी मेहनत करनी पड़ेगी।

किसान आंदोलन का दूसरा पहलू: 5 पेट्रोल पंप मालिकों को 7.5 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

एक दूसरे पेट्रोल पंप के मालिक ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था 1 साल तक उन्हें इतना भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। वह इस समय का इंतजार कर रहे थे कि शायद जल्द ही आंदोलन खत्म हो और वह पेट्रोल पंप खोल सके।

इसी इंतजार में बस पूरे स्टाफ को बिना काम के सैलरी भी देते रहे। लेकिन जब उन्हें लगा कि यह आंदोलन लंबा चलेगा तो मजबूरी में उन्हें स्टाफ को छुट्टी देनी पड़ी। उन्होंने बताया कि अभी काम शुरू होने में 1 से 2 हफ्ते का समय और लग  है।

किसान आंदोलन का दूसरा पहलू: 5 पेट्रोल पंप मालिकों को 7.5 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

टिकरी बॉर्डर के दोनों तरफ दिल्ली और हरियाणा की काफी दुकानें हैं। इनमें से कई दुकान है जो आंदोलन के दौरान भी खूब चली थी। लेकिन कई ऐसे दुकानदार है जिन को मजबूरन दुकान बंद करनी पड़ी।किसान आंदोलन खत्म होने के बाद सभी दुकानदार साफ सफाई में जुटे  है।

दुकानदारों का कहना है कि 1 साल बाद,  ऐसा मौका है जब हमें लग रहा है कि हम कुछ ही दिनों पहले जैसा ही कारोबार हो जाएगा। इस दौरान काफी नुकसान हुआ है  बॉर्डर पर असलम चाय वाले ने बताया कि उसकी दुकान दिल्ली की सीमा पर है।

किसान आंदोलन का दूसरा पहलू: 5 पेट्रोल पंप मालिकों को 7.5 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

ऐसे में बॉर्डर बंद होने से गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। लेकिन फिर भी बॉर्डर पर तैनात फोर्स और मीडिया कर्मियों के सहारे उसकी दुकान चली थी। अब उम्मीद है कि जल्द ही कारोबार पटरी पर लौटेगा।