तलाक के दो महीने बाद छलका एक्ट्रेस सामंथा का दर्द, कहा- “लगा कि मैं मर ही जाऊंगी”

0
301

पिछले कई दिनों से साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु सोशल मीडिया पर अपने तलाक को लेकर चर्चाओं में छायी हुई है। जब से उन्होंने अक्किनेनी नागा चैतन्य से तलाक लिया है तब से वह किसी न किसी कारण चर्चाओं में आ जाती। बता दें कि दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक लेने की बात साझा की थी। लेकिन इस विषय पर दोनों में से किसी एक ने भी खुलकर बात नहीं की। लेकिन अब सामंथा ने अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की है और अपनी फीलिंग्स व्यक्त की है।

बता दे अब साउथ की इस फेमस एक्ट्रेस ने अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की है और अपनी फीलिंग्स व्यक्त की है।

तलाक के दो महीने बाद छलका एक्ट्रेस सामंथा का दर्द, कहा- “लगा कि मैं मर ही जाऊंगी”

एक्ट्रेस के मुताबिक इस मशहूर जोड़ी ने करीब दो महीने पहले ही तलाक लिया था और 2 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक जैसी पोस्ट शेयर करके अलग होने की जानकारी शेयर की थी। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपने टूटे रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है।

तलाक के दो महीने बाद छलका एक्ट्रेस सामंथा का दर्द, कहा- “लगा कि मैं मर ही जाऊंगी”

उन्होंने कहा कि, “लगा था कि मैं चैतन्य से रिश्ता टूटने के बाद उखड़कर मर जाउंगी।” उन्होंने अपनी फीलिंग्स व्यक्त कर लोगों को इस बात की जानकारी दी थी कि वह अब तलाक लेने जा रही है।

तलाक के दो महीने बाद छलका एक्ट्रेस सामंथा का दर्द, कहा- “लगा कि मैं मर ही जाऊंगी”

बता दें कि दोनों एक्टर्स ने तलाक की अर्जी डाली है और वह अभी भी प्रक्रिया में चल रही है। दोनों के बीच दरार एक्ट्रेस को लेकर अबोर्शन, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स जैसी खबरें भी आई थी। लेकिन अब इन्ही सब को लेकर सामंथा ने बात की और बताया कि जब उनका चार साल पुराना रिश्ता टूटेगा तो उन पर क्या बीतेगी।

तलाक के दो महीने बाद छलका एक्ट्रेस सामंथा का दर्द, कहा- “लगा कि मैं मर ही जाऊंगी”

एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, “जब आप बुरे वक्त से गुजरते हैं तो इसे आपको समझना है और स्वीकार करना होता है। इससे आपका आधा काम हो जाएगा और जब हम इसे स्वीकार नहीं कर पाते हैं तो हम उससे लड़ रहे होते हैं और ये लड़ाई कभी खत्म नहीं होती है और जब आप इसे अपना मुद्दा मानकर स्वीकार कर लेते हैं तो क्या?”

तलाक के दो महीने बाद छलका एक्ट्रेस सामंथा का दर्द, कहा- “लगा कि मैं मर ही जाऊंगी”

सामंथा का कहना है कि वह अभी अपनी जिंदगी जीना चाहती है। वह अपनी जिंदगी को सभी मुद्दों के साथ जीने जा रही हैं। वह ये देखकर बहुत हैरान हो गई कि कैसे उनके अंदर इतनी ताकत आई।

उन्हें लगता था कि वह बहुत कमजोर हैं और रिश्ता टूटने की बात को सोच कर ही लगता था कि वह कहीं मर न जाएं। इतना ही नहीं सामंथा ने आगे कहा कि आज वह खुद को इतना स्ट्रॉन्ग देखकर बहुत गर्व महसूस करती हैं।