हनीमून के बाद मैरिड लुक में Vicky और Katrina पहुंचे Mumbai, सामने आई कपल की तस्वीरें

0
467

सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में इस समय विक्की कौशल और कैटरीना कैफ चल रहे हैं। जैसा की आप सभी को पता ही है कि शादी के पवित्र बंधन में को बंद चुके हैं। 9 दिसंबर को शादी के बाद दोनों दूसरे ही दिन हनीमून के लिए चले गए थे। अब वह हनीमून से लौट चुका है। शादी के बाद दोनों पहली बार पति पत्नी के रूप में दिखे थे।

कैटरीना और विक्की ने पैपराजी से मिलते हुए बड़ी खुशी के साथ उनका अभिवादन किया। इस दौरान कैटरीना मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथ में चूड़ा, हल्के गुलाबी रंग के चूड़ीदार में नजर आई।किसी की नजर उनसे हटती नहीं रही थी। वही विक्की  कौशल ने भी में वाइट शर्ट और पैंट पहना था।

हनीमून के बाद मैरिड लुक में Vicky और Katrina पहुंचे Mumbai, सामने आई कपल की तस्वीरें

राजस्थान के रॉयल स्टाइल में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद कैटरीना और विक्की हर दिन अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। हल्दी, मेहंदी, सात फेरे से लेकर शाही पैलेस में रॉयल फोटोशूट तक हर तस्वीर शेयर कर रहे है। इनकी  तस्वीरें हर तरफ छाई हुई है।

हनीमून के बाद मैरिड लुक में Vicky और Katrina पहुंचे Mumbai, सामने आई कपल की तस्वीरें

लोगों की नजर दुल्हन बनी कैटरीना से हट ही नहीं रही है। वही विक्की का दूल्हे वाला लुक भी फैंस को बहुत भा रहा है। हर एक तस्वीर उनकी खुशियों का नया पन्ना खुलता है।

शादी के बाद 10 दिसंबर को कैटरीना और विक्की के घरवाले और गेस्ट मुंबई वापस लौटे थे। चर्चा थी कि विक्की और कैटरीना शादी के बाद हनीमून के लिए मालदीप जा रहे हैं। दोनों को चापर में बैठा भी सपोर्ट किया गया था। हालांकि उनके हनीमून डेस्टिनेशन का अभी कुछ पता नहीं चला है।

हनीमून के बाद मैरिड लुक में Vicky और Katrina पहुंचे Mumbai, सामने आई कपल की तस्वीरें

कैटरीना और विक्की 6 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे। वह अपनी शादी के लिए राजस्थान रवाना हो रहे थे। अब हफ्ते भर बाद कैटरीना और विक्की पति-पत्नी के रूप में मुंबई लौटे हैं। तस्वीरों में देखें इस जोड़े को सामने देखने के लिए फैंस एयरपोर्ट पर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

हनीमून के बाद मैरिड लुक में Vicky और Katrina पहुंचे Mumbai, सामने आई कपल की तस्वीरें