कबड्डी के जरिए हरियाणा रोडवेज में नौकरी करने वाले इकलौते कर्मचारी हैं सुनील नरवाल

0
606

हरियाणा रोडवेज विभाग में कंडक्टर के पद पर तैनात सुनील नरवाल की इन दिनों डिपार्टमेंट में खूब चर्चा चल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुनील रोडवेज विभाग के 16 हजार कर्मचारियों में से इकलौते ऐसे कर्मचारी हैं जो कबड्डी के जरिये विभाग का नाम रोशन कर रहे हैं। सुनील ने कबड्डी में कई आयाम स्थापित किए है।

इस बार फिर से सुनील जस्ट कबड्डी लीग में बतौर बेंगलुरु के कप्तान हिस्सा ले रहे हैं। कबड्डी लीग में इस बार 2 विदेशी टीमें भी हिस्सा लेने वाली हैं।

कबड्डी के जरिए हरियाणा रोडवेज में नौकरी करने वाले इकलौते कर्मचारी हैं सुनील नरवाल

बता दें कि सुनील नरवाल इन दिनों अंबाला कैंट बस स्टैंड पर कंडक्टर की पोस्ट पर तैनात हैं। वह रोडवेज की तरफ से कबड्डी खेलते हैं। रोडवेज के हजारों कर्मचारियों में से सुनील अकेले ऐसे कर्मचारी हैं जो कबड्डी लीग में हिस्सा ले रहे हैं। रोहतक के रहने वाले सुनील साल 2008 में हरियाणा रोडवेज में बतौर कंडक्टर भर्ती हुए थे।

कबड्डी के जरिए हरियाणा रोडवेज में नौकरी करने वाले इकलौते कर्मचारी हैं सुनील नरवाल

बता दें कि सुनील ड्यूटी के साथ-साथ अपनी प्रैक्टिस भी जारी रखते हैं ताकि वह कबड्डी से जुड़े रहे और रोडवेज की शान बने रहें। सुनील शाम से सुबह तक ड्यूटी देते हैं। इसके बाद प्रैक्टिस करते हैं। पिछले कुछ सालों से वह जस्ट कबड्डी लीग में हिस्सा ले रहे हैं। हर साल वे अव्वल आते हैं और विभाग भी खेल के प्रति उन्हें पूरा सपोर्ट करता है।

कबड्डी के जरिए हरियाणा रोडवेज में नौकरी करने वाले इकलौते कर्मचारी हैं सुनील नरवाल

अंबाला डिपो इंचार्ज से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि रोडवेज विभाग सुनील का पूरा ख्याल रखता है ताकि वे कबड्डी से जुड़े रहे, काम के साथ-साथ वह खेल को भी वक्त दे सकें।

कबड्डी के जरिए हरियाणा रोडवेज में नौकरी करने वाले इकलौते कर्मचारी हैं सुनील नरवाल

सुनील के इंचार्ज ने बताया उनका व्यवहार भी सभी कर्मचारियों के प्रति बहुत अच्छा है। पूरा विभाग सुनील को सपोर्ट करता है ताकि उनकी प्रैक्टिस में कोई दिक्कत न आए।

कबड्डी के जरिए हरियाणा रोडवेज में नौकरी करने वाले इकलौते कर्मचारी हैं सुनील नरवाल