शोले के किरदार सांभा को परदे पर जीवित कर के चले गए मैक मोहन, जानिये अब किस हालत में है उनका परिवार

    0
    531

    शोले फिल्म आपने देखी ही होगी। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाये हैं। हर उम्र का इंसान इस फिल्म का दीवाना है। इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हुए हैं जो किसी किरदार को हमेशा के लिए जीवित छोड़ गए हैं। उन्हीं में एक किरदार है सांभा का। एक्टर मैक मोहन ने यह किरदार निभाया था। उन्होंने अपने रोल को जीवंत कर दिया और आज भी जब भी शोले फिल्म की बात होती है तो लोग सांभा को याद करते हैं।

    इस किरदार के कई दीवाने आज भी मौजूद हैं। मैक मोहन साल 2010 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। कैंसर के कारण उनका निधन हुआ था। मैक मोहन का असली नाम मोहन मखीजानी था।

    Mac Mohan

    उन्होंने कई यादगार किरदार दिए हैं। उनकी एक्टिंग ने कई लोग अपने दीवाने किये हैं। मैक मोहन अपने स्टाइल और कपड़ों को लेकर खूब मशहूर थे। वह उन कलाकारों में से थे, जो कि भले ही सपोर्टिंग रोल में बड़े पर्दे पर नजर आते, लेकिन उनका किरदार कुछ ऐसा होता, जिसे सालों साल भुला पाना नमुमकिन सा लगता था।

    मैक मोहन

    गब्बर सिंह और सांबा का संवाद आज भी काफी पॉपुलर है। लोगों ने तो इस संवाद को अपनी कॉलर ट्यून तक लगा लिया था। पिता सेना में कर्नल हुआ करते थे और साल 1940 में मैक मोहन के पिता का कराची से लखनऊ ट्रांसफर हो गया। वह पढ़ाई में अच्छे थे। परिवार को लगता था कि वे एकेडमिक में ही आगे चलकर कुछ करेंगे।

    मैक मोहन

    उन्होंने जो इंडस्ट्री के लिए किया वह तारीफ के काबिल है। उन्होंने इंडस्टी को काफी कुछ दिया है। उनकी बेटी मंजरी पेशे से लेखक और डायरेक्टर है। उन्होंने अपने करियर में ‘द लास्ट मार्बल’ और ‘द कॉर्नर टेबल’ जैसी कई शॉर्ट फिल्में बनाई हैं।