Delhi-NCR Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिन बारिश और ओलावृष्टि के हैं आसार

0
414

हरियाणा में मौसम अब करवट लेने वाला है। यानी कि ठंड के साथ-साथ अब ओलावृष्टि होने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है। दिल्ली एनसीआर से सटे सभी इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि होगी। जिसकी वजह से हरियाणा, एनसीआर-दिल्ली और पक्षिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश का दौर शुरू होने वाला है। पूर्वी नमी वाली हवाओं का मिलन एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय मौसम प्रणाली से यानि पछुआ हवाओं से होगा, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी मात्रा में हिमपात होने की संभावनाएं बन रही है।

अब कपा देने वाली सर्दी और हड्डी गला देने वाली सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। हरियाणा के सभी इलाकों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। जहां कुछ स्थानों पर भारी धुंध छाई रहेगी।

Delhi-NCR Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिन बारिश और ओलावृष्टि के हैं आसार

चंडीगढ़, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत जिले में बारिश व कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की और एनसीआर दिल्ली में सीमित स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावनाएं बन रही है। शेष हरियाणा शुष्क रहेगा। 17 दिसंबर के बाद मौसम साफ हो जाएगा लेकिन कंप कंपाने वाली ठंड का आगाज शुरू हो जाएगा।

Delhi-NCR Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिन बारिश और ओलावृष्टि के हैं आसार

इससे लगातार तापमान में भारी गिरावट देखी जाएगी और नमी के कारण से कोहरे में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में रिकॉर्ड तोड ठंड व वायु प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

Delhi-NCR Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिन बारिश और ओलावृष्टि के हैं आसार

बता दें कि हरियाणा-दिल्ली एनसीआर में लगातार कड़ाके की ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान में हल्की सी बढ़ोतरी हुई है। अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। जहां एक और प्रदूषण की वजह से हल्की सी धुंध छाई हुई रहती है वहीं अब सर्दियों के वजह से आने वाली धुंध भी परेशानी का सबब बनेगी।

Delhi-NCR Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिन बारिश और ओलावृष्टि के हैं आसार

बता दें कि मंगलवार को हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि नारनौल का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि फरीदाबाद का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Delhi-NCR Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिन बारिश और ओलावृष्टि के हैं आसार

महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा। आने वाले दिनों में तापमान में लगातार भारी रिकार्ड तोड़ गिरावट दर्ज होगी। नमी की वजह से मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहने की संभावनाएं बन रही है और रिकॉर्ड तोड़ ठंड भी देखने को मिलेगी।