अंडर पास में दिखी तैरती हुई कार, लेकिन जाने कैसे पानी से बाहर आते ही गाड़ी खराब !

0
454

फरीदाबाद : शहर में कई दिनों तक प्रचंड गर्मी पड़ने के बाद आज 24 जून को बरसात हुई । जिसका लुत्फ फरीदाबाद वासियों जमकर उठाया लेकिन इसी के साथ ही जगह जगह परेशानियां देखने को मिली अब आप सोच रहे होंगे कि एक तरफ तो लोगों ने बरसात का मजा लिया और वहीं दूसरी तरफ आखिर कैसे लोग परेशान हो गए।

अंडर पास में दिखी तैरती हुई कार, लेकिन जाने कैसे पानी से बाहर आते ही गाड़ी खराब !

तो आपको बताना चाहेंगे कि यदि आप फरीदाबाद शहर के निवासी हैं तो आप इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि यहां चंद बूंदों की बरसात की वजह से ढेर सारी जगहों पर जलभराव की समस्या देखने को मिलती है हर बरसात के बाद फरीदाबाद शहर में जगह-जगह छोटे छोटे तालाब नजर आते हैं।

इन्हीं जगहों में से एक जगह है अंडर पास ग्रीन फील्ड कॉलोनी के अंडर पास में आज एक बार फिर राहगीरों की गाड़ियां पानी से भरो सड़क या यूं कहें नहर में डूबती हुई दिखाई दी ।

बड़खल विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्रीन फील्ड कॉलोनी के इस अंडरपास की गाथा पिछले कई सालों से चल रही है यहां लोग बरसात के समय गाड़ी लेकर निकलना मतलब एक तरह से गाड़ी लेकर नदी में छलांग लगाना मानते हैं उनकी गाड़ियां यहां फस जाती है और कई घंटों तक मशक्कत करने के बाद भी गाड़ियां कई घंटो यही फंसी रहते हैं।लेकिन धीरे-धीरे गाड़ी को धक्का मारते मारते लोग यहां से अपने वाहनों को लेकर निकल ही जाते हैं।

अंडर पास में दिखी तैरती हुई कार, लेकिन जाने कैसे पानी से बाहर आते ही गाड़ी खराब !

जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा इस अंडरपास के लिए अभी तक कोई मुहिम चलने के संकेत दिखाई नहीं दिए हैं आखिर इस जगह को कैसे ठीक किया जाएगा इस बात पर कोई चर्चा करने के लिए राजी ही नहीं तो क्या यह समस्या जन्म जन्मांतर हो चुकी है ?