Nit-5 में बिजली मरम्मत कार्य के वजह से 25 जून को इतनी देर का होगा पावर कट ।

0
430

फरीदाबाद : बिजली निगम की ओर से वीरवार शहर के अलग-अलग इलाकों में मरम्मत का कार्य किया जाएगा इस कारण 304 घंटे की बिजली कटौती का सामना लोगों को करना पड़ सकता है । सैनिक कॉलोनी पॉवर हाउस द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि इन इलाकों में बिजली की कटौती सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगी ।

इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली

Nit-5 में बिजली मरम्मत कार्य के वजह से 25 जून को इतनी देर का होगा पावर कट ।

nit-5 ब्लॉक A,K,J,L,H,E, मित्तल कंपलेक्स ,4-5 चौक मार्केट यह इलाके बिजली मरम्मत के कार्य के दौरान प्रभावित रहेंगे । मरम्मत के दौरान आईपीडीएस वर्क किया जाएगा।

फरीदाबाद एनआईटी नंबर 5 के एसडीओ ने इस मामले की जानकारी दी और लोगों को इस दौरान सहयोग के लिए कहा है।

हालाकि आमजन की शिकायते ये रहती है कि उनके इलाकों में कई दिनों तक बिजली नहीं आती जबकि हरियाणा सरकार ने यह कह रखा है कि हरियाणा के 24000 गांव में बिजली पहुंचाई जाएगी लेकिन फरीदाबाद के कई गांव में अभी तक बिजली की परेशानी बनी हुई है