हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले दिन मचेगा बवाल, जब शुरू होंगे माननीय के तीखें सवाल

0
285

शुक्रवार को शुरू होने वाली हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल में ही गरमा-गरमी के नजारे दिखाई देने को हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, इनेलो और निर्दलीय विधायकों के साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा के विधायकों ने भी कई तीखे सवाल सरकार से पूछे हैं। कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक ने कानून व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अनिल विज से प्रश्न उठाया कि 20 मार्च से प्रदेश में हत्या, अपहरण, दुष्कर्म, मानव तस्करी, चोरी, डकैती, वाहन चोरी, चेन स्नेचिंग, घरेलू हिंसा के कितने केस दर्ज हुए। पिछले सात सालों में कितने दोषियों को सजा दिलाई गई।

कांग्रेस के नीरज शर्मा ने भी इस सरकार से जानकारी मांगी है कि विभिन्न भर्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी (ईबीपीजीसी) श्रेणी के कितने लोगों को नौकरी दी गई है। ईबीपीजीसी श्रेणी के तहत चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति न करने के क्या कारण हैं और उनका ब्योरा क्या है। जजपा विधायक राम करण ने सहकारिता मंत्री से पूछा है कि जिन किसानों की भूमि सरकारी उद्यमों के लिए अधिग्रहित की गई है, उनके परिजनों को नौकरी प्रदान करने क्या का कोई प्रस्ताव है। जजपा विधायक जोगी राम ने प्रदेश मेें 20 वर्ष पुराने नालों और जलधाराओं के पुनर्निर्माण की जानकारी मांगी है।

हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले दिन मचेगा बवाल, जब शुरू होंगे माननीय के तीखें सवाल

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने मेवात कैडर में शिक्षकों की कुल संख्या सहित पदों की वर्षवार और विषयवार जानकारी चाही है। असीम गोयल ने छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजने में मदद के लिए सरकारी एजेंसी स्थापित करने को लेकर सवाल पूछा है। जजपा विधायक ईश्वर सिंह ने वर्ष 2011 के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आवंटित आवासों की जिलेवार संख्या, इस पर हुए खर्च और पीएमएवाई के तहत निर्माणाधीन आवासों का ब्योरा मांगा है।

कांग्रेस विधायक शैली चौधरी ने अनुसूचित जाति के परिवारों को दिए गए 100 गज के प्लाटों में बिजली-पानी की सुविधा न होने और स्थानांतरण में परेशानी का मुद्दा उठाया है। शीशपाल सिंह केहरवाला ने बीपीएल कार्ड बनाने की प्रक्रिया और पिछले साल बने बीपीएल कार्डों के जानकारी मांगी है।

हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले दिन मचेगा बवाल, जब शुरू होंगे माननीय के तीखें सवाल

विधायक वरुण चौधरी ने ‘सक्षम युवा योजना’ के तहत पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की वर्षवार और जिलेवार संख्या के साथ-साथ वित्तीय सहायता या नौकरी पाने वाले युवाओं की जानकारी मांगी है। निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने राजीव गांधी खेल परिसरों और स्टेडियमों की संख्या सहित उनमें नियुक्त कोचों सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की जानकारी मांगी है। इसके अलावा टीजीटी अंग्रेजी के कुल पदों, पदोन्नति से भरे जाने वाले रिक्त पदों की जानकारी मांगते हुए पूछा है कि जेबीटी शिक्षकों को किन कारणों से पदोन्नत नहीं किया जा रहा।